आर अश्विन ने मजाक उड़ाने पर श्रीलंकाई सोशल मीडिया यूजर को सिखाया सबक, बोले- भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो...

आर अश्विन ने मजाक उड़ाने पर श्रीलंकाई सोशल मीडिया यूजर को सिखाया सबक, बोले- भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो...

भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने 25 दिसंबर को सुबह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. इसके बाद शाम को सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का मजाक बनाने वाले एक ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया. श्रीलंका से ताल्लुक रखने वाला यह ट्रोल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत को लेकर किंतु-परंतु कर रहा था. इस पर अश्विन ने जवाब दिया. उन्होंने पूछा कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेल रहा हो तो वह क्या कर रहा होता.

 

टि्वटर पर निब्राज रमजान और डेनियल एलेक्जेंडर नाम के दो यूजर लगातार भारतीय क्रिकेट को नीचा दिखाने वाले या मीनमेख निकालने वाले ट्वीट करते हैं. 25 दिसंबर को निब्राज ने ऐसा ही कुछ किया. उसने अश्विन की बांग्लादेश टेस्ट जीतने की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आपको यह ट्रॉफी मोमिनुल हक को दे दी जानिए जिन्होंने आराम सा कैच छोड़ दिया. अगर वह कैच पकड़ लेते तो भारत 89 पर ऑलआउट हो जाता.' 

 

 

अश्विन को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक रन पर मोमिनुल ने जीवनदान दिया था. बाद में अश्विन ने इसका फायदा उठाते हुए नाबाद 42 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस खेल के लिए वे प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए.

 

 

अश्विन का करारा जवाब

अश्विन ने निब्राज के ट्वीट पर जोरदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'अरे नहीं! मुझे लगा कि मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है, गलती हो गई वह तो दूसरा शख्स था. क्या नाम था उसका?? हां डेनियल एलेक्जेंडर नाम था उसका. सोचिए अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते.'  

 

अश्विन की करिश्माई पारी

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल छह विकेट लिए और फिर बैट से कमाल किया. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 71 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. अश्विन जब बैटिंग के लिए आए तब भारत 74 रन पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था. इस लिहाज से उन्होंने एक करिश्माई पारी खेली और भारत को उलटफेर का शिकार होने से बचाया.