वर्ल्ड कप में केवल 10 महीने बाकी, रोहित शर्मा बोले- अभी बहुत दूर है, उस बारे में नहीं सोच रहे

वर्ल्ड कप में केवल 10 महीने बाकी, रोहित शर्मा बोले- अभी बहुत दूर है, उस बारे में नहीं सोच रहे

साल 2023 का वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट पर अपना ध्यान लगा दिया है. लेकिन भारतीय टीम अभी इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रही है. यह भारत के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर है जहां तीन वनडे की सीरीज है. सीरीज के पहले मुकाबले के टॉस के वक्त कहा कि टीम अभी वनडे वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रही है.  इस समय टीम केवल बांग्लादेश सीरीज पर ही फोकस कर रही है. रोहित का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रहा है. साथ ही पिछले नौ साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.

भारतीय कप्तान ने टीम के हालिया न्यूजीलैंड दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'वहां पर बमुश्किल कोई मैच हो पाया लेकिन टीम ने पूरा जज्बा दिखाया. कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारी शुरू हो चुकी है तब उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप अभी दूर है. हम ज्यादा आगे की नहीं सोचना चाहते. हम चाहते हैं कि अभी सामने जो चुनौती है उस पर ही फोकस किया जाए और उसी हिसाब से खेला जाए.' न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने गई थी. इनमें से केवल एक-एक वनडे और टी20 का ही रिजल्ट निकल सका. इनमें से टी20 में भारत तो वनडे में कीवी टीम जीती. 

रोहित बोले थे- वर्ल्ड कप 8-9 महीने दूर है

उन्होंने कहा कि अगर वह ज्यादा जल्दी योजना बनाना शुरू कर देंगे तो इससे मदद नहीं मिलेगी. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम का ‘थिंक-टैंक’ जानता है कि किस दिशा में आगे बढ़ना है. रोहित ने कहा, ‘हमारे लिए अहम है कि हम इतनी सारी चीजों के बारे में सोचना शुरू नहीं करें. जैसे हमें इस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए या उस खिलाड़ी को. मुझे और कोच (द्रविड़) को अच्छी तरह पता है कि क्या करना है. जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे तब इसमें तेजी बरतेंगे.’