भारत के लिए शिखर धवन की फॉर्म चिंता बढ़ा रही है. यह बाएं हाथ का बल्लेबाज लगातार बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहा है. साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट भी निराशाजनक रही है. शिखर धवन भारत की टी20 से पहले ही बाहर हो चुके हैं और टेस्ट लंबे समय से नहीं खेल रहे हैं. अब वे केवल वनडे खेलते हैं. लेकिन पिछले एक साल में इस फॉर्मेट में धवन का बल्ला उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पाया है. लगातार उठ रहे सवालों के बीच उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ स्पेशल प्रैक्टिस सेशन किया. इसमें धवन ने स्वीप शॉट और रिवर्स हिट पर काम किया. वह ऐसा भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कर रहे हैं.
धवन पिछले नौ मैचों में केवल एक अर्धशतक बना पाए हैं. साल 2022 में धवन की स्ट्राइक रेट काफी चिंताजनक रही है. उन्होंने 20 मैच में 74.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. धवन के रन बनाने के लिए जूझने के कारण भारत को पावर प्ले में नुकसान हुआ है. भारत की रन बनाने की गति धीमी हुई है. साथ ही दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बना है. विश्व कप से पहले इस 37 साल के बल्लेबाज की टीम में जगह खतरे में लगती है. बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए शुभमन गिल को विश्वकप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
'भारत में मदद करेंगे रिवर्स हिट और स्वीप शॉट'