बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली फेल रहे. वे केवल नौ रन बना सके और शाकिब अल हसन का शिकार बन गए. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने एक्स्ट्रा कवर पर एक हाथ से जबरदस्त कैच लपककर इस धाकड़ बल्लेबाज की पारी का अंत किया. विराट कोहली भी इस तरह से कैच लपके जाने पर हैरान रह गए. लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक और वनडे में फेल होने का तमगा लग गया. पिछले छह वनडे में वे एक भी बार भी 20 रन तक नहीं पहुंच पाए हैं. उनके करियर में ऐसा पहली बार है जब वे लगातार छह पारियों में 20 रन का आंकड़ा छूने से पहले ही आउट हो गए.
विराट कोहली ने साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जनवरी में केपटाउन वनडे में 65 रन की पारी खेली थी. इसके बाद से वे 20 रन तक पहुंचने में भी नाकाम हो रहे हैं. तब से अब तक उन्होंने छह वनडे खेले हैं और इनमें उनके बल्ले से आठ, 18, जीरो, 16, 17 और नौ रन के स्कोर निकले हैं. इस दौरान वे वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं.
इससे पहले कोहली अधिकतम लगातार चार पारियों में ही 20 रन का आंकड़ा छू पाने में फेल हुए थे. ऐसा उनके साथ दो बार -2013 और 2015- में हुआ. 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होना है और इस लिहाज से विराट कोहली काफी अहम खिलाड़ी हैं. उनके बल्ले से रनों का न आना भारत के लिए मुसीबत बढ़ाता है.
विराट कोहली काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे थे. उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर तीन साल के शतकों के सूखे को खत्म किया था. लेकिन वनडे फॉर्मेट में यह सिलसिला जारी है. 50 ओवर क्रिकेट में विराट कोहली ने आखिरी बार अगस्त 2019 में शतक लगाया था. इसके बाद से उन्होंने 10 बार 50 रन का आंकड़ा वनडे में पार किया लेकिन शतक हर बार दूर रह गया. देखना होगा कि वनडे में अब उनका शतक कब आता है.

