'अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम्हारा क्या होता', जीत के बाद आर अश्विन ने लगाई श्रीलंकाई पत्रकार की क्लास

'अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम्हारा क्या होता', जीत के बाद आर अश्विन ने लगाई श्रीलंकाई पत्रकार की क्लास

भारत को अगर बांग्लादेश (India- Ban) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जीत मिली तो इसके पीछे आर अश्विन का सबसे बड़ा हाथ था. जब टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों को मीरपुर की पिच पर रन बनाने में दिक्कत हो रही थी तब अश्विन ने आकर ये दिखाया कि आक्रामक अंदाज में भी मैच जीता जा सकता है. 36 साल के इस खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 6 विकेट लिए और 54 रन बनाए. इस तरह अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. अश्विन ने 62 गेंद पर 42 रन बनाए और श्रेयस अय्यर के साथ 71 रन की साझेदारी कर टीम को धांसू जीत दिलाई. दोनों ने मिलकर 145 के लक्ष्य का पीछा कर लिया.

 

टीम इंडिया के एक वक्त 74 के कुल स्कोर पर 7 विकेट गिर गए थे जब अश्विन बल्लेबाजी के लिए आए. हालांकि यहां अश्विन को जीवनदान भी मिला जब बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने उनका कैच छोड़ा. अश्विन ने इसके बाद दूसरा कोई मौका नहीं दिया और टीम को जीत दिला दी.

 

 

श्रीलंकाई पत्रकार का ट्वीट
भारत की जीत के बाद एक तरफ जहां फैंस अश्विन की तारीफ में लगे थे वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के एक पत्रकार ने अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश की. अश्विन के प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पर इस पत्रकार ने कहा कि, तुम्हें ये अवॉर्ड मोमिनुल हक को देना चाहिए जिसने तुम्हारा इतना आसान कैच छोड़ा. क्योंकि टीम इंडिया 89 पर जरूर ऑलआउट हो जाती.

 

अश्विन ने लगाई क्लास
अश्विन ने श्रीलंकाई पत्रकार का जवाब देते हुए कहा कि, अरे नहीं, मुझे लगा मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है. अच्छा वो कोई और था. क्या था उसका नाम? डेनियल एलेग्जेंडर. सोचो अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते.