अश्विन के बाद क्या विराट कोहली भी हो गए कोरोना पॉजिटिव? टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर

अश्विन के बाद क्या विराट कोहली भी हो गए कोरोना पॉजिटिव? टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोरोना हो गया था. इस वजह से वे इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट नहीं ले पाए. अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना की चपेट में आए थे. उनके बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि मालदीव से छुट्टियां मनाकर आने के बाद उन्हें कोरोना हो गया था. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि कोहली कब पॉजिटिव हुए और कब रिकवर हुए. इस मामले में बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा कि कोहली पूरी तरह फिट और ठीक हैं. साथ ही उन्हें जानकारी नहीं कि कोहली को कोरोना हुआ या नहीं. 

विराट कोहली 13 जून को मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे थे. वे आईपीएल 2022 में आरसीबी का सफर समाप्त होने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका के साथ छुट्टी पर गए थे. वहां से लौटने के एक दिन बाद यानी 14 जून को विराट और अनुष्का मुंबई के अस्पताल गए थे. लेकिन यह साफ नहीं हुआ कि दोनों किस वजह से अस्पताल गए थे. इसके बाद 16 जून की सुबह भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई. 

कोहली को कब हुआ कोरोना?

अगर उन्हें भारत में कोविड होता तो वे संभव है कि भारतीय टीम के साथ नहीं जा पाते. वे भी अश्विन की तरह की भारत में रहते. अगर उन्हें इंग्लैंड जाने पर कोविड-19 होता तो कम से कम पांच दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ता. लेकिन कोहली के साथ ऐसा नहीं देखा गया. वे लगातार भारतीय टीम के साथ हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं.


धूमल ने क्या कहा?

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में इस बारे में बताया कि कोहली को लेकर जो खबर चल रही है उसका उन्हें ध्यान नहीं है. उन्होंने इंग्लैंड में टीम को कोई एडवायजरी नहीं दी है. इंग्लैंड में कोई बबल नहीं है ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वे जो चाहे वो कर सकते हैं. जहां तक कोविड की बात है तो भारतीय कैंप में कोई दिक्कत नहीं है. सब ठीक हैं और वे मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं. विराट को कोविड होने की जानकारी उन्हें नहीं है. वह पूरी तरह फिट और ठीक हैं.