भारत (India) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच इंग्लैंड (England) ने जीत लिया है. इसी के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो चुकी है. लेकिन अब दोनों टीमें टी20 (T20) सीरीज में एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. एक नए फॉर्मेट में नए जोश के साथ भारतीय टीम मैदान उतरेगी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से ठीक हो चुके हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं. तीनों टी20 मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें कई युवाओं के भी जगह दी गई है. सीरीज का पहला मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा इसके बाद 9 जुलाई और 10 जुलाई को बाकी के दो मैच खेले जाएंगे.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
दूसरे और तीसरे टी20 में एक भी दिन का गैप नहीं है. यानी की जो टीम पहला मैच जीतेगी उसके पास अच्छा मौका होगा सीरीज पर कब्जा कर तीसरा मैच आसान तरीके से खेलने का. आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड की टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है जबकि भारतीय टीम पहले पायदान पर है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी जमीन पर उनकी परीक्षा है.
पहले टी20 में नहीं होंगे विराट
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में विराट कोहली नहीं होंगे. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. लेकिन ये देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है या नहीं. वहीं अर्शदीप और उमरान भी टीम में हैं.
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.