एक इमोजी किस कदर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर सकती है, ये इंग्लैंड क्रिकेट से सीखना चाहिए. कई बार ट्विटर पर कुछ ट्वीट ऐसे होते हैं जो विवाद पैदा करते हैं. कुछ ऐसा ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने किया. भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया और टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच विवाद भी देखने को मिला था. जिसपर अब इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस भड़क गए हैं क्योंकि ECB ने विराट कोहली को ट्रोल किया है.
विराट हुए ट्रोल
विराट कोहली ने मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो पर दबाव बनाया और उन्हें शांत रहने के लिए कहा. इसका नतीजा ये रहा कि, बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की और विराट को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शतक जड़ दिया. पहले पारी में शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज का बल्ला दूसरी पारी में भी बोला और बेयरस्टो ने फिर शतक जड़ दिया. ऐसे में अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें विराट की फोटो शेयर कर मुंह बंद करने वाली इमोजी पोस्ट की है. इस ट्वीट के बाद अब बवाल खड़ा हो गया है और भारतीय फैंस काफी नाराज हैं.
फैंस हुए नाराज
विराट पर ट्वीट को देख फैंस नाराज हो गए और ईसीबी की क्लास लगा दी. फैंस ने कहा कि, ऑफिशियल हैंडल से इस तरह का ट्वीट नहीं होना चाहिए. ये शर्म की बात है. वहीं एक और यूजर ने कहा कि, आप इस तरह के बेस्ट बल्लेबाज को ट्रोल नहीं कर सकते.