बर्मिंघम (India Vs England Birmingham Test) में खेल गए भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही जहां भारत के हाथ से सीरीज जीत फिसल गई और ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड में बल्ला न चलने के कारण विराट कोहली (Virat Kohli, ICC Test Ranking, Top-10) को अब बड़ा झटका लगा है. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की दौड़ में शुमार कोहली करीब 6 साल यानि 2053 दिन बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking, Top-10) में टॉप-10 से अब बाहर हो गए हैं. वहीं भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) ने बादशाहत कायम रखी है और वह नंबर वन पर काबिज है. इसके अलावा 5 स्थान की छलांग के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नंबर पांच पर आ गए हैं.
टॉप-10 से बाहर हुए कोहली
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी फैंस को एक बार फिर उमीद थी कि करीब दो से अधिक साल के समय से शतक को तरस रहे कोहली जरूर इस बार विराट पारी खेलेंगे. हालंकि कोहली का बल्ला फिर से खामोश रहा और पहली पारी में 11 तो दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन ही बना सके. इस तरह लगातार लचर प्रदर्शन के कारण उनका ग्राफ गिरता गया और बर्मिंघम में फेल होने के कारण अब वह करीब 6 साल बाद आईसीसी के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. कोहली को ताजा रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ और वह 714 रेटिंग अंक के साथ 9वें स्थान से सीधे 13वें स्थान पर आ गए हैं.
5वें नंबर पर आए पंत
वहीं कोहली के अलावा बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में बेजिझक 146 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को काफी फायदा हुआ है. पंत इस मैच से पहले 10वें स्थान पर थे और अब 5 स्थान की लंबी छलांग लगाकर वह 5वें स्थान पर आ गए हैं. पंत के 801 रेटिंग अंक हो गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को पछाड़ दिया है. जो 786 अंकों के साथ 6वें स्थान पर काबिज हैं.