भारतीय टीम अब इंग्लैंड (India and England) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs ENG T20I) खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला साउथम्प्टन के रोस बाउल स्टेडियम में 7 जुलाई यानी गुरुवार को खेला जाएगा. एजबेस्टन में आखिरी और पांचवें टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज फतह करना चाहेगी. भारतीय टीम को बर्मिंघम के एजबेस्टन में सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके साथ दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन 2-2 की बराबरी से हुआ. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट से बाहर थे, ऐसे में टी20 के लिए उनकी टीम में वापसी हो चुकी है. इसी को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने उमरान मलिक और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर कई अहम सवालों के जवाब दिए.
सवाल जवाब
आपकी रिकवरी कैसी रही?
रिकवरी अच्छी हुई है. मुझे कोरोना हुए 8-9 दिन हो चुके हैं. हमने देखा है कि जब किसी खिलाड़ी को कोविड होता है, तो वो अलग तरह का रिएक्शन देता है. मुझे नहीं पता आगे क्या होगा. मैंने तीन दिन पहले ट्रेनिंग शुरू की थी. मैंने पहले टी20 में भाग लेने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि मेरा शरीर अच्छी स्थिति में है. मैंने 2-3 टेस्ट किए और सब कुछ नेगेटिव था. मैं सिर्फ मैच का इंतजार कर रहा हूं.
क्या इस सीरीज से हम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं?
बेशक, हम विश्व टी20 पर नजर रख रहे हैं. लेकिन ये तैयारियों में शामिल नहीं है. हर मैच मायने रखता है. हम यहां आना चाहते हैं और हम सेगमेंट में अच्छा करना चाहते हैं. हम काम पूरा करना चाहते हैं. हम यहां विश्व कप पर भी नजर रख रहे हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम यहां भी अच्छा प्रदर्शन करें. देश का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा खिलाड़ी स्टेट और आईपीएल खेलकर यहां पहुंचे हैं. वे अवसर के पात्र हैं. इंग्लैंड एक चुनौतीपूर्ण टीम है. हमारे लड़के कुछ समय से यहां हैं. वो आयरलैंड गए और वहां उन्होंने अभ्यास मैच भी खेला.
उमरान मलिक ने आईपीएल में कमाल दिखाया लेकिन क्या वो आपकी प्लान में शामिल हैं?
हां, वह हमारे प्लान में शामिल हैं. हम उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि टीम को उनसे क्या चाहिए. कई बार हम कुछ लोगों को आजमाना चाहेंगे. उमरान निश्चित रूप से उन लोगों में से एक है. विश्व कप पर एक नजर रखते हुए, हम देखना चाहते हैं कि वह हमारे लिए क्या खास करते हैं. वो काफी टैलेंटेड हैं और इसमें कोई दो राय नहीं. वह तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. हम सभी ने उन्हें आईपीएल में देखा है. यह सिर्फ उसे मौका देने के बारे में है, चाहे वह नई गेंद हो, मिडिल या बैक एंड. जब आप फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तो भूमिकाएं अलग होती हैं. राष्ट्रीय टीम के लिए यह अलग है. यहां स्पेशल टैलेंट वाले खिलाड़ी हैं. हमें बस ये देखना होगा कि वो कैसे इन खिलाड़ियों के बीच फिट होते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.