इंग्लैंड दौरे पर एक नहीं बल्कि दो-दो टीम इंडिया एक साथ मैच खेलती हुई नजर आई. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के लिए जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ आराम के बाद सीधे ब्रिटेन पहुंचे. वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया (T20 Team India) ने आयरलैंड का दो टी20 मैचों में सूपड़ा साफ़ कर डाला. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद अब तीन टी20 और इतने वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आराम (Team India Players Rest) दिया गया है. इस तरह हर एक सीरीज के बाद सीनियर खिलाड़ियों के आराम से बीसीसीआई काफी नाराज है. उसके एक सूत्र ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के आराम से हालत ऐसी है कि मजबूत टीम बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
हर बार सीनियर खिलाड़ियों का आराम बनता है मुद्दा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीनियर खिलाड़ियों के हर एक दो सीरीज के बाद आराम करने से काफी नाखुश है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि सिलेक्टशन मीटिंग में हर बार वर्क मैनेजमेंट का मुद्दा आता है. रोहित, कोहली, पंड्या, बुमराह और शमी जैसे खिलाड़ियों के बारे में हमेशा चर्चा की जाती है कि उन्हें आराम की जरूरत है. इन सभी खिलाड़ियों को हमेशा आराम करने की तरजीह मिली है. कोच और फिजियो टीम मैनेजमेंट के माध्यम से चयनकर्ताओं को नोटिस भेजते हैं कि इन खिलाड़ियों को आराम देने की जरूरत है."
टीम बनाना होता है मुश्किल
सूत्र ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी हर दूसरी सीरीज में बाहर बैठते हैं. उन सभी के पास बीसीसीआई के अच्छे करार हैं. पूर्णकालिक कप्तानी संभालने के बाद से रोहित मुश्किल से भारत के लिए खेले हैं. पंड्या भारत के लिए खेलने के लिए वापस आए. बुमराह और शमी भी चुनिंदा मैच खेलते हैं. कोहली को भी हर सीरीज के बाद आराम दिया गया है. हालत ऐसी है कि हमेशा एक अच्छी टीम बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
वेस्टइंडीज में 3 वनडे के लिए भारत की टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.