बर्मिंघम (India Vs England Birmingham Test) में देखा जाए तो पहले दिन के पहले सेशन के बाद से लेकर दूसरे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया है. 98 रन पर 5 विकेट खोने के बाद भारत के लिए पहले ऋषभ पंत (146) तो बाद में रविंद्र जडेजा (104 रन) ने शानदार शतकीय पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज अपनी घरेलू पिच पर पैर नहीं जमा सके और दूसरे दिन की समाप्ति तक 84 रन पर उनके 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं. जिसमें इंग्लिश बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले जो रूट (Joe Root) का विकेट भी सिराज (Mohammed Siraj) ने लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. सिराज की गेंद पर आउट होने के बाद रूट हैरान रह गए और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
23वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए रूट
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी में पहले स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोर कर जहां टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगे ओवर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वहीं इसके बाद गेंदबाजी में तीन विकेट भी चटकाए. मगर एक समय इंग्लैंड के लिए क्रीज पर जो रूट धीरे-धीरे अपने पैर जमाते नजर आ रहे थे. तभी पारी का 23वां ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए और उन्होंने रूट को अपने जाल में फंसाया. सिराज के ओवर की अंतिम 137 KMPH की रफ्तार वाली हल्की शॉट पिच गेंद पर कट शॉट लगाने की कोशिश में गेंद ने रूट के बल्ले का किनारा लिया और पंत ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. इस तरह रूट को 67 गेंद में 31 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजते ही सिराज की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया.