भारतीय टीम इतिहास से बस एक कदम दूर है. एक और जीत या ड्रॉ टीम इंडिया (India vs England) को 15 साल बाद फिर से इंग्लैंड में सीरीज जिताने के लिए काफी है. भारतीय टीम को भले रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव (Rohit Sharma Covid-19) होने से झटका लगा है लेकिन टीम के इरादे जीत अभी भी मजबूत हैं. 2021 में टीम ने अंग्रेजों को उन्हीं की सरजमीं पर पटकनी दी और चार मैचों में 2-1 की बढ़त बना ली थी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे तो वहीं इंग्लैंड की बागडोर जो रूट संभाल रहे थे. पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर में होना था लेकिन भारतीय टीम में कोविड के केस आने के बाद मैच को स्थगित कर दिया गया था. आइए जानते हैं क्या कुछ कहानी रही सीरीज में खेले गए उन चार टेस्ट मैचों की जिसमें भारतीय टीम ने अंग्रेजों को उनके घर पर बैकफुट में रखा.
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट रहा ड्रॉ
इंग्लैंड दौरे पर भारत का पहला इम्तिहान ट्रेंट ब्रिज में हुआ. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहली पारी में मेजबानों ने जो रूट के 64 रनों की मदद से 183 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. भारतीय टीम की पहली पारी 278 रनों पर सिमटी. भारत के लिए सबसे ज्यादा 84 रन केएल राहुल और 56 रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने रूट की 109 रनों की शतकीय पारी के चलते 303 रन बनाए. बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. भारतीय टीम दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 52 रनों पर थी जब दोनों टीमों ने मैच ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला लिया.
लॉर्ड्स पर फहरा तिरंगा
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. पहली पारी में भारत ने केएल राहुल के 129 और रोहित शर्मा के 83 रनों की पारियों की मदद से 364 रन लगाए. मेजबानों ने भारतीय गेंदबाजों को जवाब देते हुए पहली पारी में 391 रन बनाए. कप्तान रूट ने नाबाद 180 रनों की पारी खेली तो जॉनी बेयरस्टो ने 57 रन बनाए. भारतीय टीम दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के 61 और शमी के नाबाद 56 रनों की पारियों के दम पर आठ विकेट पर 298 रन बनाने में कामयाब रही और पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को मैच अंतिम दिन मैच जीतने के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला. मोहम्मद सिराज के चार और बुमराह के तीन विकेटों की मदद से भारतीय टीम इंग्लैंड को 120 रनों से समेटने में कामयाब रही और 151 रनों से मैच जीतने में सफल रही.
हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने की वापसी
सीरीज का तीसरा मुकाबला हेंडिंग्ले में खेला गया. भारतीय टीम को इंग्लैंड ने चारों खाने चित कर दिया. विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन के तीन विकेटों ने पहली पारी में भारत को 78 रनों पर ही समेट दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट के 121 और डेविड मलान के 70 रनों की पारियों की मदद से 432 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा के 91 और रोहित शर्मा के 59 रनों की पारियों से थोड़ी टक्कर लेने की कोशिश की लेकिन फिर भी टीम 278 रन ही बना सकी और मुकाबला पारी और 76 रनों से हार गई.
ओवल में फिर बनाई बढ़त
भारतीय टीम ने ओवल के मैदान में फिर से मेजबानों के ऊपर बढ़त बनाई. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. भारत की पहली पारी महज 191 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन शार्दुल ठाकुर और 50 रन कप्तान कोहली ने बनाए. वहीं इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने चार और रॉबिनसन ने तीन विकेट लिए. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में पोप के 81 और वोक्स के 50 रनों की बदौलत 290 रन बना पाया. दूसरी पारी में भारत रोहित के 127 और रवींद्र जडेजा के 61 रनों के दम पर 466 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा. इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया और इंग्लैंड को 210 रनों पर समेट 157 रनों से मैच भारत की झोली में डाल दिया. इसी के साथ भारत 2-1 से सीरीज में आगे हो गया.