Ind vs Lei : इंग्लैंड में फ्लॉप रहे रोहित, कोहली और अय्यर, भरत ने 70 रन की पारी से बचाई लाज

Ind vs Lei : इंग्लैंड में फ्लॉप रहे रोहित, कोहली और अय्यर, भरत ने 70 रन की पारी से बचाई लाज

इंग्लैंड दौरे (India Tour of England) पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज पहली बार मैदान में उतरे. जिसमें सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज जोरदार प्रैक्टिस के बाद रंग में नजर आएंगे. मगर एक जून को बर्मिंघम में होने वाले (India vs England) टेस्ट मैच से पहले भारत के सभी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर ने निराश किया. हालांकि अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने एक छोर संभालकर बल्लेबाज करते हुए पहले दिन के अंत तक 70 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने पहली पारी में 8 विकेट पर 246 रन बनाए. 

विहारी और गिल भी नहीं चले 

गौरतलब है कि लीसेस्टर के मैदान पर सबसे पहले एक अचंभित फैसला देखने को मिला और भारत के ही चार खिलाड़ी लीसेस्टर की टीम का हिस्सा बने. जिसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्द कृष्णा और चेतेश्वर पुजारा भारत का साथ छोड़ कर लीसेस्टरकी टीम से खेलते नजर आए. ऐसे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. मगर तभी गिल 21 रन पर चलते बने और पंत ने उनका आसान सा कैच पकड़ा. इसके बाद तीन नंबर पर हनुमा विहारी को बल्लेबाजी करने का मौका मिला. मगर वह भी अपना दमखम नहीं दिखा सके. विहारी ने 23 गेंदों का सामना किया और 3 रन पर रोमन वॉकर का शिकार बन गए. जबकि विहारी से पहले कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो चुके थे.


 रोमन वॉकर ने जड़ा पंजा 

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह ने 9 ओवर गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं मिला. इसके विपरीत रोमन वॉकर ने 11 ओवर में 24 रन देकर भारतीय पारी को झकझोर दिया और पांच विकेट हॉल लिया. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने एक तो दो विकेट विल डेविस के नाम भी रहे.