काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में धमाल मचाने वाले टीम इंडिया (Team india) के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को धांसू प्रदर्शन का तोहफा मिला है. पुजारा की टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट खेलने के लिए पुजारा को टीम में लिया गया है. इसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी. पुजारा को हाल ही में श्रीलंका सीरीज के दौरान टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. खराब फॉर्म के चलते उनके साथ ऐसा किया गया था. लेकिन काउंटी में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए 4 शतक और दो दोहरे शतक के बाद पुजारा अपनी वापसी से काफी खुश हैं. स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में पुजारा ने कई मुद्दों पर अपनी राय दी.
चेतेश्वर पुजारा ने कहा, “मैं बड़ा खुश हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मुझे चुना गया है. यह जानकर खुशी हुई कि हाल ही में मेरे काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन को तवज्जो दी गई. काउंटी मैचों के दौरान मैदान पर समय बिताने के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं अपने आप को आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान भी सकारात्मक रखूंगा. मैं हमेशा ही किसी टूर से पहले काफी ट्रेनिंग करना पसंद करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आगे भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन जारी रख पाऊंगा. मैं बहुत पहले से ही इसकी तैयारी में लगा था.”
पुजारा का धमाल
पुजारा ने ससेक्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 120.00 की औसत से केवल 8 पारियों में 720 रन बनाए. उनकी पारी में 2 दोहरे शतक शामिल हैं. हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में मुश्किल हो सकती है. पुजारा उन 4 खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया था.

