ऋषभ पंत पर सुनील गावस्‍कर का बड़ा बयान, कहा-वनडे और टी20 में इस नंबर पर करें बल्‍लेबाजी

ऋषभ पंत पर सुनील गावस्‍कर का बड़ा बयान, कहा-वनडे और टी20 में इस नंबर पर करें बल्‍लेबाजी

इंग्लैंड (England) के खिलाफ एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने ये टेस्ट गंवा दिया. हालांकि इन सबके बीच भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज चला और वो थे पंत (Rishabh Pant). पंत ने जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया की लाज बचाई और दोनों ने मिलकर शानदार शतक ठोका. व्हाइट बॉल क्रिकेट में फॉर्म से जूझ रहे पंत का बल्ला आखिरकार टेस्ट में जमकर बोला और दोनों पारियों में पंत ने कमाल कर दिया. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पंत को लेकर बड़ी राय दी है और ये बताया है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. गावस्कर ने इसके अलावा और भी कई सवालों के जवाब दिए.


सवाल- जवाब

क्या भारतीय गेंदबाजों ने सही दिशा में गेंदबाजी की?
पांचवें दिन के लिए पिच काफी अच्छी थी. जो रूट और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी अगर यहां होते तो वो भी संघर्ष करते. इंग्लैंड की दमदार बल्लेबाजी के आगे हमारे गेंदबाज फेल रहे.

शॉर्ट पिच गेंदों के सामने श्रेयस अय्यर फेल होते हैं?
श्रेयस अय्यर को अभ्यास करना होगा. हर बल्लेबाज की कोई न कोई कमजोरी होती है. उसपर उन्हें अभ्यास करना होगा. अगर वो ऐसा करते हैं तो आगे जाकर उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. दुनियाभर के तेज गेंदबाजों को ये पता चल चुका है कि अय्यर शॉर्ट पिच गेंद पर आउट होते हैं. इसलिए आपको इसे दूर करना होगा. मैं श्रेयस अय्यर को और मौका देना चाहूंगा.

 

ऋषभ पंत से क्या ओपनिंग करवाया जा सकता है?
हां बिल्कुल पंत से ओपनिंग करवाई जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया में एडम गिलक्रिस्ट नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करते थे और फिर वनडे में ओपनिंग करते थे. ऐसे में पंत नई गेंद से शानदार खेल दिखाएंगे. उनका रोल फिलहाल फिनिशर का रोल है और वो उस दौरान पहली गेंद से ही मारने का सोचते हैं और आउट हो जाते हैं. लेकिन यहां अगर ओपनिंग करवाते हैं तो उनके पास गेंद को समझने का समय होगा. यहां उनके पास इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका है.