भारत और इंग्लैंड (India Vs England Birmingham Test) के बीच बर्मिंघम में खेल गए 5वें टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. ऐसे में हार के साथ भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पिछले साल से धरा का धरा रह गया. इस तरह भारत के जबड़े से मैच छीनने में जहां जॉनी बेयरस्टो के दोनों पारी में शतकों का तो योगदान रहा ही. वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root century 'Pinky Celebration') ने 5वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 142 रनों की नाबाद पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां शतक जड़ने के बाद ख़ास अंदाज में जश्न मनाया. जिसे पिंकी सेलिब्रेशन (Pinky Celebration) का नाम दिया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आखिर इस सेलिब्रेशन की शुरुआत कहां से हुई और कैसे रूट को ये ध्यान आया.
हॉलीवुड मूवी से जुड़ा है पिंकी सेलिब्रेशन (Pinky Celebration)
दरअसल, रूट ने शतक जड़ने के बाद अपने हाथ की पिंकी फिंगर को उठाकर जश्न मनाया. जिसके बाद रूट के इस सेलिब्रेशन को फैंस हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी एल्विस से जोड़ रहे हैं. इस मूवी में एल्विस का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऑस्टिन बटलर एक सीन में अपनी पिंकी फिंगर का इस्तेमाल करते हैं और हो सकता है कि जो रूट का सेलिब्रेशन करने का अंदाज इसी मूवी से प्ररित हो सकता है.
वहीं मैच में जो रूट के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान भी विकेट लेने के बाद पिंकी सेल्बिरेशन करते नजर आए थे. जिसके चलते ये सेलिब्रेशन टेस्ट क्रिकेट में अब जमकर वायरल हो रहा है.
रूट और बेयरस्टो ने दिलाई इंग्लैंड को जीत
मैच की बात करें तो कप्तानी छोड़ने के बाद से शानदार बल्लेबाजी कर रहे रूट 142 रन बनाकर नाबाद रहे जो उनका 28वां शतक है. उन्होंने बेयरस्टो (नाबाद 114 ) के साथ 269 रन की अटूट साझेदारी की और इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत दिलाई. वहीं शतक जमाने के साथ ही अब फैब 4 में शामिल स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और केन विलियमसन को पछाड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में रूट आगे निकल गए हैं.
फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतक:-
रूट - 28 (121 मैच)
स्मिथ - 27 (86 मैच)
कोहली - 27 (102 मैच)
विलियमसन - 24 (88 मैच)