इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने 18 जुलाई को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और कहा था कि जिन भी खिलाड़ियों के खिलाफ वह खेले हैं उनमें बेन स्टोक्स सबसे प्रतिस्पर्धी रहे. इस पर अब इंग्लिश ऑलराउंडर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कोहली की एनर्जी और कमिटमेंट की वह तारीफ करते हैं. बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले यह बयान दिया.
बेन स्टोक्स ने स्काय स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, विराट की गिनती सभी तीनों फॉर्मेट खेलने वाले महानतम खिलाड़ियों में होगी. वह जबरदस्त खिलाड़ी है. और मैं जब भी उसके जैसे खिलाड़ी के सामने खेला तो मुझे बहुत मजा आया. खेल में जिस तरह की एनर्जी और कमिटमेंट वह लाता है उसका मैं उसके खिलाफ खेलने के पहले से मुरीद रहा हूं. जब आप उसके जैसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हैं तो आप समझते हैं कि इसका न केवल आपके बल्कि उन सभी के लिए क्या मतलब होता है, जो इस टॉप लेवल पर खेले हैं.
'कोहली से आगे भी लड़ाई जारी रहेगी'
बेन स्टोक्स ने उम्मीद जताई कि आगे भी उनका मुकाबला होता रहेगा. उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि हमारी मैदान पर कुछ लड़ाइयां जारी रहेंगी. जो कुछ उसने (कोहली) कहा वह सुनकर अच्छा लगा. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के एक दिन बाद अचानक से वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने 104 वनडे में 2919 रन बनाने के अलावा 74 विकेट भी चटकाए.
बेन स्टोक्स ने बताया कि वे इस फॉर्मेट में अपने साथियों को 100 फीसदी योगदान नहीं दे पा रहे थे. साथ ही तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल हो गया था. उनका शरीर भी साथ नहीं दे रहा था. इस वजह से उन्होंने वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया.
कोहली की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता
कोहली की बात की जाएं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाने के बाद से उनकी फॉर्म में गिरावट देखी गई है. नवंबर 2019 में उनका आखिरी शतक बना था. हालिया इंग्लैंड दौरे पर भी वे बुरी तरह संघर्ष करते दिखे थे. अब करीब एक महीने तक वे रेस्ट पर रहेंगे और संभव है कि एशिया कप से वापसी करेंगे.