ENG vs IND, 1st ODI: क्या मैच पर है बारिश का साया? जानें मौसम का पूरा हाल

ENG vs IND, 1st ODI: क्या मैच पर है बारिश का साया? जानें मौसम का पूरा हाल

टीम इंडिया (Indian Team) जोस बटलर (Jos Buttler) की सेना के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टी20 सीरीज (T20 Series) में 2-1 से मात देने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 5:30 बजे से होगी, ऐसे में मैच पर बारिश का साया है या रोशनी रहेगी, चलिए जानते हैं मौसम का पूरा हाल

इंग्लैंड में फिलहाल लू चल रही है जहां तापमान 30 डिग्री से ऊपर जा सकता है. ऐसे में ओवल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. घंटों के भीतर मौसम बदलने के भी आसार हैं. कई बार रोशनी भी कम हो सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान गिर सकता है.

दोनों टीमों के बीच हुई टी20 सीरीज इस बात का सबूत है कि, लाइट्स में गेंद काफी ज्यादा स्विंग करती है. ऐसे में टीमों को इस बात का ध्यान रखना होगा. इंग्लैंड को पहले दो टी20 में की गई अपनी गेंदबाजी से सीख लेनी होगी, तभी टीम वनडे में कुछ कमाल कर पाएगी.

 

भारत और इंग्लैंड की वनडे टीम:

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीसे टॉपली, डेविड विली.

 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.