इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने आसानी से जीत दर्ज कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक छक्के से 6 साल की बच्ची चोटिल हो गई थी. रोहित ने मैच के दौरान पुल शॉट खेला और गेंद सीमा रेखा से बाहर स्टैंड्स की तरफ गई, जहां गेंद बच्ची के पीठ पर जा लगी. ऐसे में अब इंग्लैंड क्रिकेट ने इस बच्ची को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है.
इंग्लैंड क्रिकेट ने दिया बच्ची को तोफहा
मैदान में खड़े इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ये देखा और इसकी जानकारी टीम के फीजियो को दी, जो तुरंत उस बच्ची के पास पहुंचे. गेंद बच्ची की पीठ पर लगी थी और पिता ने जल्दी से बच्ची की पीठ पर मालिश की और फिर डॉक्टरों ने जांच की. बच्ची को ज्यादा चोट नहीं आई थी. ऐसे में अंत में इंग्लैंड की टीम ने उस बच्ची को जर्सी गिफ्ट किया.
दर्शकों के साथ कई बार हुआ है ऐसा
दर्शकों के साथ कई बार इस तरह की घटना घट जाती है, क्योंकि जब मैच चल रहा होता है तो किसी का ध्यान गेंद पर नहीं होता. स्टेडियम में बैठा हर शख्स यही सोचता है कि बल्लेबाज के छक्के को वो अपने हाथों में पकड़े लेकिन इसके चलते कई बार गेंद हाथ से फिसल जाती है और दूसरे फैन को लग जाती है.