Ind vs Eng : भारत के खिलाफ सीरीज के बीच इंग्लैंड टीम से बाहर हुई ये तिकड़ी, एक को था डेब्यू का इंतजार

Ind vs Eng : भारत के खिलाफ सीरीज के बीच इंग्लैंड टीम से बाहर हुई ये तिकड़ी, एक को था डेब्यू का इंतजार

भारत और इंग्लैंड (India vs England, ODI Series) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. मगर इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. जिसके चलते इंग्लैंड की वनडे टीम से तीन खिलाड़ियों हैरी ब्रुक, फिल साल्ट और मैटी पार्किंसन की तिकड़ी को रिलीज कर दिया है. जिसमें हैरी ब्रुक को अपने वनडे डेब्यू का भी इंतजार था. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ये भी जानकारी दी कि अंतिम वनडे से पहले ये तीनों खिलाड़ी टीम से दोबारा जुड़ भी जाएंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, ''ये तिकड़ी अपनी-अपनी काउंटी में शामिल होने के लिए एजबेस्टन के लिए रवाना होगा, जिसके बाद वह रविवार को होने वाले तीसरे वनडे से पहले इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहेंगे.

17 जुलाई को होगा अंतिम वनडे मैच 
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. जिसका अंतिम वनडे मैच रविवार यानि 17 जुलाई को खेला जाना है. जिससे पहले इंग्लैंड ने 16 जुलाई को होने वाले टी20 ब्लास्ट के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए हैरी ब्रुक, फिल साल्ट और मैटी पार्किंसन को रिलीज कर डाला है. ये तीनों खिलाड़ी पिछले दोनों वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके थे.

 

वहीं भारत के इंग्लैंड दौरे की बात करें तो अंतिम टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले टी20 सीरीज पर कब्जा जमाकर इंग्लैंड को उसके घर में मात दी. अब अंतिम वनडे मैच में भी अगर भारत इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहता है तो जीत हासिल करके वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया रवाना होगी.