Ind vs Eng : 6 साल, 6 महीने बाद अंग्रेजों के घर में गरजा हार्दिक का बल्ला, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय

Ind vs Eng : 6 साल, 6 महीने बाद अंग्रेजों के घर में गरजा हार्दिक का बल्ला, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय

भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड (India vs England, T20I) को 50 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने अहम भूमिका निभाई. हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए पिछले कुछ महीने लाजवाब गुजरे हैं. आईपीएल में अपनी कप्तानी से गुजरात टाइंट्स को पहली बार में ही चैंपियन बनाया और खुद भी बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी भी की. हार्दिक ने इसी प्रदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखा और बल्ले से जहां पहले फिफ्टी जड़ी तो गेंद से चार विकेट भी चटका डाले. जिससे उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया और 6 साल और 6 महीने का सूखा भी समाप्त किया.

 

भारत ने बनाए 198 रन 
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. टीम ने 20 ओवर में 198 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें रोहित शर्मा ने 24, सूर्यकुमार यादव ने 39 रन और दीपक हुड्डा ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए 33 रन बनाए. उसके बाद हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

 

हार्दिक ने जड़ा करियर का पहला पचासा 
हार्दिक ने पांचवें नंबर पर उतरते हुए 33 गेंदों में 51 रनों की लाजवाब पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया. जिससे हार्दिक ने 6 साल और 6 महीने बाद पहला अपना पहला अर्धशतक जड़ा. जनवरी 2016 में अपना टी20 डेब्यू करने वाले हार्दिक को पहला पचासा जमाने में 62 मैच लग गए. इससे पहले हार्दिक का उच्च स्कोर 45 रन था. हार्दिक टी20 में हमेशा लोअर मिडिल में ही बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं.

 

इंग्लैंड में हार्दिक का धमाल 
इस अर्धशतक के साथ हार्दिक भारत के पहले बल्लेबाज बन गए, जिसने पांचवें या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर अर्धशतक जड़ा. इसके अलावा वो दूसरे ऑलराउंडर बने जो एक मैच में अर्धशतक व 3 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इससे पहले युवराज सिंह ने एक मैच में अर्धशतक और 3 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है. हार्दिक ने इस मैच में फिफ्टी के बाद चार विकेट लेकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई और मैंन ऑफ़ द मैच भी चुने गए. वहीं अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार्दिक पांड्या अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

 

एक T20I में 50+ रन और 4+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी :- 
66* और 4/38 ड्वेन ब्रावो बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2009
59 और 4/15 शेन वॉट्सन बनाम इंग्लैंड, एडिलेड 2011
71 और 4/10 मोहम्मद हफीज बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2011
51 और 4/33 हार्दिक पंड्या बनाम इंग्लैंड, साउथैम्प्टन 2022