IND vs ENG: हार्दिक के सामने अंग्रेजों का सरेंडर, बल्ले से बवाल के बाद गेंद से किया काम तमाम, भारत जीता

IND vs ENG: हार्दिक के सामने अंग्रेजों का सरेंडर, बल्ले से बवाल के बाद गेंद से किया काम तमाम, भारत जीता

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस को खिताब जीताने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जब से इस ऑलराउंडर ने टीम इंडिया (Team India) में वापसी की है तब से पंड्या का एक अलग रंग देखने को मिल रहा है. भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आगे अंग्रेजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित ने अच्छी शुरुआत दी वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया. लेकिन एक बार फि भारत को बड़े स्कोर तक हार्दिक पंड्या ने पहुंचाया. पंड्या ने 33 गेंदों में 51 रन ठोके और फिर गेंदबाजी में अंग्रेजों के 4 विकेट उखाड़ टीम इंडिया को 50 रन से जीत दिला दी. भारत की तरफ से रोहित ने 24, दीपक ने 33, सूर्य ने 39 और अक्षर, कार्तिक ने 17 और 11 रन बनाए. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन का लक्ष्य दिया जिसे इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना पाई.

 

हार्दिक का वार, 4 शिकार
इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग के लिए आए जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर को भारतीय गेंदबाजों ने घेर लिया. बटलर भुवनेश्वर की स्विंग को समझ नहीं पाए और गोल्डन डक का शिकार हो गए. इसके बाद पंड्या ने जेसन रॉय, डाविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया. हार्दिक ने 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 33 रन देकर कुल 4 शिकार किए. इसके अलावा चहल- अर्शदीप को 2-2 विकेट और भुवनेश्वर को 1 विकेट मिला. अर्शदीप ने अपने डेब्यू मैच में ही ये साबित कर दिया कि उन्हें सबसे किफायती क्यों कहा जाता है. अर्शदीप ने कुल 3.3 ओवर फेंके और सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए. इंग्लैंड के 33 रन के कुल स्कोर पर ही 4 विकेट गिर गए थे. इसके बाद चहल ने फिर अपनी फिरकी में मोईन अली और हैरी ब्रूक को फंसाया. अली एक समय खतरनाक साबित हो रहे थे लेकिन चहल ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. अली ने सबसे ज्यादा 36 और ब्रूक ने 28 रन बनाए. इसके अलावा इंग्लैंड का और कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया.

 

भारतीय बल्लेबाजों का धमाल

हार्दिक पंड्या के करियर के पहले अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 198 रन बनाए थे. पंड्या ने 33 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 और अक्षर पटेल (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार ने दीपक हुड्डा (33) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. मोईन अली ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

 

रोहित ने दी धांसू शुरुआत
कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित ने इशान किशन के साथ पारी का आगाज किया और सैम कुरेन के पहले ओवर में चौका जड़ने के बाद रीस टॉपली (34 रन पर एक विकेट) के अगले ओवर में लगातार दो चौके मारे.

 

फ्लॉप रहे इशान
भारतीय कप्तान ने मोईन अली का स्वागत भी लगातार दो चौकों से किया लेकिन इस आफ स्पिनर की अगली गेंद पर विकेटकीपर और कप्तान जोस बटलर को कैच दे बैठे. रोहित ने 14 गेंद में पांच चौकों से 24 रन बनाए. दीपक हुड्डा (33) ने मोईन पर लगातार दो छक्कों के साथ खाता खोला लेकिन किशन (08) इस आफ स्पिनर की गेंद को हवा में खेलकर शॉर्ट फाइन लेग पर मैट पार्किंसन को कैच दे बैठे.

 

सूर्य- हुड्डा की साझेदारी
हुड्डा ने टॉपली के अगले ओवर में भी तीन चौके मारे जिससे भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 66 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने मोईन पर चौके से खाता खोला और फिर टाइमल मिल्स (35 रन पर एक विकेट)की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. उन्होंने लेग स्पिनर मैट पार्किंसन (44 रन पर एक विकेट)पर भी दो चौके मारे. हुड्डा हालांकि जॉर्डन की गेंद पर मिल्स को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 17 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे.

 

हार्दिक ने पार्किंसन पर दो चौकों के साथ 10वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. सूर्यकुमार ने हार्दिक के साथ मिलकर रन गति को बरकरार रखा. उन्होंने मिल्स पर अपना दूसरा छक्का जड़ा. सूर्यकुमार ने जॉर्डन पर भी चौका मारा लेकिन इसी ओवर में उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच दे बैठे. उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी में चार चौके ओर दो छक्के मारे.