IND vs ENG: सूर्या के शतक को बाकी बल्लेबाजों ने किया बेकार, 17 रन से आखिरी T20 जीता इंग्लैंड

IND vs ENG: सूर्या के शतक को बाकी बल्लेबाजों ने किया बेकार, 17 रन से आखिरी T20 जीता इंग्लैंड

भारत को इंग्लैंड के हाथों आखिरी टी20 मुकाबले में 17 रन से शिकस्त मिली है. सूर्यकुमार यादव (117) के टी20 करियर के पहले शतक के बाद भी टीम इंडिया लक्ष्य से दूर रह गई. सूर्या ने 55 गेंद में 14 चौकों और छह छक्कों से सजी शतकीय पारी खेली. भारत को  जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली सबसे सफल बॉलर रहे जिन्होंने 22 रन देकर तीन शिकार किए. इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलतसात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाये जिनका गेंदबाजों में प्रदर्शन शानदार रहा.  भारत ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी. आखिरी मुकाबले के नतीजे से सीरीज का रिजल्ट 2-1 रहा.

आखिरी टी20 के लिए भारतीय टीम ने अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के अलावा स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया. इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप का प्रदर्शन पहले दो मैचों में निराशाजनक रहा था लेकिन उन्होंने भारतीय के दूसरे दर्जे के आक्रमण को धो दिया. लेकिन लक्ष्य का बचाव करते हुए उसे भी सूर्यकुमार यादव ने काफी सिरदर्द दिया. लेकिन 19वें ओवर में उनके आउट होने से इंग्लैंड ने राहत की सांस ली. सूर्या ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आधे से ज्यादा रन अकेले बना दिए. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से बड़ा सहयोग नहीं मिला. उनके बाद भारत के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर श्रेयस अय्यर का रहा जिन्होंने 23 गेंद में 28 रन की पारी खेली.

भारत का टॉप ऑर्डर सस्ते में निपटा

 

 

सूर्या का रहा जलवा

सूर्यकुमार यादव और सीरीज में पहली बार खेल रहे श्रेयस ने चौथे विकेट के लिए हाथ मिलाया और 61 गेंद में 119 रन की साझेदारी की. अय्यर ने एक छोर थामे रखा लेकिन वे तेजी से रन बटोरने में नाकाम दिखे. उनके बल्ले से दो ही बड़े शॉट निकले जो छह रन के लिए गए. लेकिन सूर्या ने रनगति को धीमे नहीं होने दिया. उन्होंने इंग्लैंड के सभी बॉलर्स को निशाने पर लिया और बड़े शॉट लगाए. सूर्या ने 32 गेंद में अपने पचास रन पूरे किए. लेकिन 50 रन का स्कोर पार करने के बाद उनके रन तेजी से आए. अगले 50 रन उन्होंने केवल 16 गेंद में टांग दिए. उनके 117 रन में से 92 रन चौके-छक्कों से आए. 

 

आखिरी 5 ओवर में फिसला मैच

भारत को आखिरी  30 गेंद में 66 रन की जरूरत थी. पर 16वें और अपने अंतिम ओवर में टॉपली ने अय्यर (26 गेंद, दो छक्के) की पारी समाप्त कर इस साझेदारी का अंत किया. दिनेश कार्तिक अब सूर्यकुमार का साथ निभाने पहुंचे. सूर्यकुमार ने 17वें ओवर में विली पर चौका लगाकर 48 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के से शतक पूरा किया. एक गेंद बाद ही कार्तिक की पगबाधा आउट अपील की गयी और बटलर ने रिव्यू लिया जिसमें वह आउट हो गये.

रवींद्र जडेजा ने आने के बाद तीसरी गेंद पर गेंदबाज ग्लीसन के सिर के ऊपर से गगनदायी छक्का जड़ा. लेकिन अगली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गये, भारतीय क्रिकेटर ने हालांकि रिव्यू भी किया लेकिन वह इस यॉर्कर गेंद पर आउट पाये गये. सूर्यकुमार 19वें ओवर में मोईन अली का शिकार हुए. फिर उम्मीद भी खत्म हो गयी. अंतिम ओवर में जॉर्डन ने हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई के विकेट लिये.
 

इंग्लैंड की पारी का हाल
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने भारत के दूसरे दर्जें के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काफी रन बटोरे. कप्तान जोस बटलर (नौ गेंद में 18 रन) और जेसन रॉय (26 गेंद में 27 रन) ने इंग्लैंड को पावरप्ले में एक विकेट पर 52 तक पहुंचाने में मदद की. मलान और लियम लिविंगस्टन (29 गेंद में नाबाद 42 रन) ने फिर 84 रन की भागीदारी निभाकर टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया.  दूसरे ओवर में उमरान मलिक का स्वागत कप्तान बटलर ने कवर प्वाइंट पर चौका लगाकर किया. उन्होंने पांचवीं गेंद को मिड विकेट पर एक छक्के के लिये भेजा और फिर एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाया. इस ओवर में 17 रन जुड़े. जेसन रॉय ने भी अगले ओवर में रवि बिश्नोई पर छक्का लगाया. गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले आवेश खान को अपने दूसरे ही ओवर में बटलर का महत्वपूर्ण विकेट मिला, उनकी ऑफ स्टंप के बाहर जाती धीमी गेंद इंग्लैंड के कप्तान के स्टंप उखाड़ गयी.

 

मलान का कैच छोड़ना पड़ा भारी
छठे ओवर में हर्षल पटेल अपनी ही गेंद पर मलान का कैच लपकने से चूक गये थे और तब इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने खाता भी नहीं खोला था. पावरप्ले के बाद पहली ही गेंद पर रॉय (27 रन) उमरान मलिक की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच देकर पवेलियन पहुंचे. फिल सॉल्ट अब मलान का साथ देने पहुंचे, पर छह गेंद खेलने के बाद हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गये. इंग्लैंड ने 10 ओवर तक तीन विकेट पर 86 रन बना लिये थे और अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रही थी.

 

मलान के पांच छक्कों में रवींद्र जडेजा पर स्क्वेयर लेग पर स्लॉग स्वीप और आवेश खन की फुल टॉस गेंद पर काउ कार्नर का शॉट दर्शनीय था. लिविंगस्टन ने हैरी ब्रुक (19 रन) और क्रिस जॉर्डन (तीन गेंद में 11 रन) के साथ मिलकर इंग्लैंड को 200 रन के पार कराया. लिविंगस्टन को जीवनदान मिला जब डीप में विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया. इंग्लैंड ने अंतिम 10 ओवर में 129 रन बनाये. उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा रन लुटाये, उन्होंने चार ओवर में 56 रन खर्चे और एक विकेट लिया.