भारत और इंग्लैंड (India vs England, T20I) के बीच अंतिम टेस्ट मैच के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कुछ सीनियर खिलाड़ियों के बिना भी इंग्लैंड को 50 रनों से एकतरफा मात दी. इस मैच में भारत के लिए पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. अर्शदीप ने शुरुआत में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गेंदबाजी की और शानदार स्विंग दिखाई. जिसके चलते उन्हें अपने डेब्यू मैच में 3.3 ओवर यानि 21 गेंद फेंकने का मौका मिला और उन्होंने दो विकेट चटकाए. मगर अब अर्शदीप टी20 सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे क्योंकि दूसरे और तीसरे टी20 टीम में सीनियर खिलाड़ियों के आने से उनकी जगह नहीं बनी है.
अर्शदीप की जगह आए बुमराह
गौरलतब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने हार्दिक पंड्या की दमदार 33 गेंदों में 51 रनों की पारी से 198 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हार्दिक ने गेंदबाजी में भी दमखम दिखाया और चार विकेट चटकाए. जबकि डेब्यू मैच खेलने वाले अर्शदीप ने भी कमाल दिखाया और दो विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि अब उनकी जगह जसप्रीत बुमराह दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे. जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है. इसका ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया था.
टीम इंडिया में बदले 5 खिलाड़ी व कोच
पहले टी20 की टीम इंडिया और दूसरे टी20 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में बात करें तो कुल 5 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जिसमें अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए हैं. जबकि इनकी जगह विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया की पहले मैच में कोचिंग करने वाले वीवीएस लक्ष्मण भी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह राहुल द्रविड़ ने वापस कमान संभाल ली है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 9 जुलाई तो तीसरा व अंतिम टी20 10 जुलाई को खेला जाएगा.
पहले मैच के लिए चुनी गई टी20 टीम इंडिया इस प्रकार थी :- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे मैच के लिए चुनी गई टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.