टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जब से आईपीएल (IPL) में गुजरात को चैंपियन बनाया है तब से ये खिलाड़ी अलग फॉर्म में है. हार्दिक अब पहले से ज्यादा फिट, फोकस और मैदान पर समझदार नजर आ रहे हैं. पंड्या का गेम एक लेवल ऊपर जा चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में इस ऑलराउंडर ने कमाल का प्रदर्शन किया. तीसरे वनडे में इस बल्लेबाज ने पहले तो 4 विकेट लिए और फिर 55 गेंद पर 71 रन की पारी खेल दी. इस दौरान उनका साथ ऋषभ पंत ने दिया.
पंत- पंड्या का कमाल
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 133 रन की साझेदारी की. लेकिन मैच के बीच में एक समय ऐसा आया जब हार्दिक पंड्या ऋषभ पंत से बात करते नजर आए. तीसरे वनडे में पंत ने पहले तो समय लिया और फिर बल्ले से रन बरसाने शुरू कर दिए. पोस्ट मैच के दौरान जब पंड्या से पूछा गया कि, वो बीच मैच में पंत से आखिर क्या बात कर रहे थे, तो इसको लेकर उन्होंने खुलासा किया.
पंड्या ने पोस्ट मैच के बाद खुलासा करते हुए कहा कि, मैंने उनसे यही कहा कि, पहले पार्टनरशिप करते हैं और मैच को जितना करीब लेकर जा सकते हैं उतना लेकर चलते हैं. पहले मैच तो क्लोज कर, फिर तुझे एंजॉय करना है तो कर ले. बता दें कि, हार्दिक पंड्या ने 24 रन देकर चार विकेट झटके, जिससे बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर इंग्लैंड की पारी 259 रन पर सिमट गई. वनडे इंटरनेशनल में यह हार्दिक पंड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने शॉर्ट गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया और ऐसी गेंदों पर बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान जोस बटलर के विकेट लिए.
पंड्या ने ये भी कहा कि, हर कोई जानता है कि, जब पंत मारना शुरू करते हैं तो हम सब यही सोचते हैं कि, अब हम बैठ जाते हैं चलो आप खेलो. हार्दिक पंड्या ने फैंस से फिटनेस पर भी अपनी जानकारी देते हुए कहा है कि वो अब पहले से ज्यादा फिट हो गये हैं. उन्होंने कहा,'मेरा शरीर अब पहले से अच्छा है, इसी वजह से मैं इतनी गेंदबाजी कर रहा हूं और बिना किसी परेशानी के, कप्तान काफी शानदार हैं और वो जानते हैं कि मुझे कब गेंदबाजी करनी चाहिये और कब नहीं, उन्होंने शानदार तरीके से मेरा इस्तेमाल किया है.'