भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले गए आखिरी और तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच के हीरो ऋषभ पंत रहे. पंत ने वनडे करियर में अपना पहला शतक जड़ा और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन मैच के तुरंत बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का एक ट्वीट बेहद तेजी से वायरल होने लगा. इस ट्वीट में लिखा था कि, ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत से फायदा हुआ. इसी तरह आप अपनी पारी खेलते रहें. लेकिन अब पंत ने युवराज के इस ट्वीट का जवाब दिया है.
पंत का जवाब
इस ट्वीट का जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने लिखा, 'हां, इसका असर पड़ा युवी पा' भारत ने 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद पांड्या और पंत ने मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. पांड्या 55 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पंत 113 गेंद पर 125 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
मैच खत्म होने केबाद पंत ने कहा था कि, मैं अपनी इस पारी को जिंदगी भर याद रखूंगा. बल्लेबाजी करते हुए मैं सिर्फ गेंद पर ध्यान दे रहा था. आपकी टीम जब दबाव में होती है और आप उस वक्त बल्लेबाजी करें, इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता. मुझे इंग्लैंड में खेलना पसंद है. वहीं मुझे माहौल और परिस्थिती का भी पूरा मजा आता है. जितना आप खेलते हो उतना आपको अनुभव मिलता है.
वहीं दूसरी तरफ पंत के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. पहले भारतीय टीम ने 17वें ओवर में चार विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद पंत और हार्दिक पर जीत की जिम्मेदारी थी. दोनों ने पूरी तरह मैच को कंट्रोल किया और अंत में टीम को मैच जिता दिया. ऋषभ पंत को जहां प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया वहीं पंड्या मैन ऑफ द सीरीज बेन. भारत ने अंत में इंग्लैंड पर 2-1 से जीत दर्ज की.