भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच तीन टी20 मैचों (T20 Series) की सीरीज खत्म हो चुकी है लेकिन एक क्रिकेटर अभी भी चर्चा में है. हम यहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बात कर रहे हैं. विराट का खराब दौर अभी भी जारी है और उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. तीसरे टी20 में टीम पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर विराट आए और आते ही उन्होंने दो एक चौका और एक छक्का जड़ विरोधी टीम पर दबाव बना दिया. लेकिन तीसरी गेंद पर भी शॉट मारने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसे में पूर्व क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस विराट को फिर से ट्रोल करने लगे कि उन्हें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थे. लेकिन इन सबके बीच कपिल देव के विराट पर दिए गए बयान पर रोहित शर्मा ने अहम बात कही है.
कपिल पर बरसे रोहित
मैच खत्म होने के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कपिल देव के बयान का जवाब देते हुए कहा कि, वह बाहर से खेल देख रहे हैं और नहीं जानते हैं कि अंदर क्या हो रहा है. हमारी अपनी विचार प्रक्रिया है. हम अपनी टीम बनाते हैं और इसके पीछे काफी सोच होती है. हम लड़कों का समर्थन करते हैं और उन्हें अवसर देते हैं. ऐसे में ये बातें आपको बाहर से पता नहीं चलतीं. इसलिए बाहर जो हो रहा है, वह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन भीतर जो हो रहा है, वह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण है."
कपिल ने बोला था कोहली पर हमला
बता दें कि, कपिल देव ने हाल ही में एक बयान में ये कहा था कि जब टेस्ट टीम से आर अश्विन को बाहर किया जा सकता है, जो नंबर दो गेंदबाज हैं तो टी20 टीम से विराट कोहली को बाहर क्यों नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे मौजूदा सेटअप में फिट नहीं बैठते. कपिल देव ने कहा था, "अगर वह (विराट) प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप इन लड़कों (दीपक हुड्डा जैसे युवा) को बाहर नहीं रख सकते. विराट को यह सोचने की जरूरत है कि हां एक समय मैं बड़ा खिलाड़ी था, लेकिन मुझे उस नंबर 1 खिलाड़ी की तरह फिर से खेलने की जरूरत है. यह टीम के लिए समस्या है, यह कोई बुरी समस्या नहीं है."
सूर्य के फैन हुए रोहित
सूर्य की बल्लेबाजी को लेकर रोहित ने कहा कि, जब आप एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हैं और इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो ये जाहिर होता है कि आप क्वालिटी बल्लेबाज हैं. सूर्य ने मैच में सबकुछ सही किया. बुरा लगा कि वो अंत तक वहा नहीं रहे लेकिन उनकी पारी कमाल की थी. आपको ऐसी पारी बार बार देखने को नहीं मिलती. वो मैदान के हर तरफ शॉट खेलते हैं जो बेहद कम बल्लेबाज कर पाते हैं.

