सूर्यकुमार यादव ने ठोका शतक, अंग्रेजों की हुई जमकर पिटाई, बनाया इतिहास

सूर्यकुमार यादव ने ठोका शतक, अंग्रेजों की हुई जमकर पिटाई, बनाया इतिहास

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शतक ठोका. उन्होंने 48 गेंद में अपना टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया. सूर्यकुमार यादव का शतक हालांकि भारत को जीत नहीं दिला पाया. वे 117 रन बनाकर आउट हो गए और भारत 17 रन से मैच हार गया. सूर्या ने अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने नंबर चार पर उतरकर 100 रन का आंकड़ा पूरा किया. वे केएल राहुल के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने नंबर चार पर खेलते हुए टी20 में शतक लगाया है. सूर्या ने डेविड विली की गेंद को चौके के लिए भेजकर 100 रन पूरे किए और टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दीपक हुड्डा ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए शतक बनाए हैं.

सूर्या जब मैदान पर उतरे तब भारतीय टीम 13 रन पर दो विकेट गंवाकर जूझ रही थी. लेकिन उन्होंने मैच बना दिया और भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. उन्होंने अपने 117 में से 92 रन चौके-छक्कों से बनाए. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में नंबर चार पर खेलते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाया. साथ ही भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया. वे रोहित शर्मा के 118 रन से केवल एक रन पीछे रहे. यह शतक सूर्या का भारत के लिए भी किसी भी फॉर्मेट में पहला शतक रहा. साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों में यह किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर रहा.

 

 

सूर्या ने अभी तक भारत के लिए 19 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें एक शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 537 रन बनाए हैं. उनकी औसत 38.35 की रही है जबकि स्ट्राइक रेट 177.22 की रही है. भारत के लिए 10 या इससे ज्यादा टी20 मुकाबला खेलने वाले बल्लेबाजों में सूर्या से ज्यादा स्ट्राइक रेट किसी की नहीं है. उन्होंने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टी20 डेब्यू किया था और पहली ही पारी में फिफ्टी ठोकी थी.