Ind vs Eng, 2nd ODI : भारत ने जीता टॉस, कोहली की वापसी से ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Ind vs Eng, 2nd ODI : भारत ने जीता टॉस, कोहली की वापसी से ये खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत और इंग्लैंड (India vs England, Lords, 2nd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीमें क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में उतर चुकी हैं. इस बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस तरह टॉस के साथ ही दोनों टीमों की Playing XI भी सामने आ चुकी है. जिसमें विराट कोहली की चोट के बाद वापसी हुई है और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जबकि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बाहर नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के 6 विकटों की मदद से एकतरफा जीत हासिल की थी. जिसके बाद दूसरे वनडे मैच में भी जीत हासिल कर टीम इंडिया टी20 के बाद वनडे मैचों की सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी.


टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा