भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. तीसरे वनडे मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘‘नतीजे से काफी खुश हूं. हम बतौर टीम सफेद गेंद के क्रिकेट में कुछ हासिल करना चाहते थे और हमने किया. ’’उन्होंने कहा, ‘‘आगे बढ़ते हुए हमें कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है लेकिन प्रयासों से खुश हूं. हम पिछली बार यहां हार गये थे. यहां जीतना आसान नहीं है लेकिन हमने जिस तरह से सफेद गेंद का चरण खेला, वह शानदार है. ’’
पंत-पंड्या का जवाब नहीं
रोहित ने कहा, ‘‘मध्य के ओवरों में इन बल्लेबाजों ने ज्यादा लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की थी. हमें ऋषभ और हार्दिक से यह देखने को मिली, दोनों शानदार खेले. कहीं भी नहीं लगा कि वे घबरा रहे थे. उन्होंने शानदार शॉट खेले. ’’ बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 113 गेंद में 16 चौके और दो छक्के जड़ नाबाद 125 रन रन बनाए. इसी की बदौलत उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ जबकि हार्दिक पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. पंड्या ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारत को सीरीज 2-1 से जीतने में अहम भूमिका निभायी.
5 गेंद पर जड़े 5 चौके
पंत ने शतक के साथ एक और 5 गेंद पर लगातार 5 चौके का रिकॉर्ड भी बनाया. पारी का 42वां ओवर डेविड विली ने किया. इस ओवर में ऋषभ पंत क्रीज पर थे और आक्रामक बैटिंग कर रहे थे. पंत ने विली की 5 गेंदों पर लगातार 5 चौके जड़ मैच को तुरंत खत्म कर दिया.
कभ नहीं भूलूंगा ये शतक
मैच के बाद पंत ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि मैं अपने पहले वनडे शतक को पूरी जिंदगी याद रखूंगा. मैं जब बल्लेबाजी करने उतरा (दो विकेट पर 25 रन के स्कोर पर) तो सिर्फ एक गेंद खेलने पर ध्यान दे रहा था क्योंकि जब टीम दबाव में होती है तो आप इसी तरह की बल्लेबाजी करते हो. मुझे इंग्लैंड में खेलना पंसद है. आप जितना क्रिकेट खेलते हुए, उतने अनुभवी होते हो. ’’ वहीं पंड्या ने भी पंत की तारीफ की और कहा कि, हम उसकी प्रतिभा को जानते हैं. आज वह परिस्थितियों के हिसाब से खेला. हमारी भागीदारी ने मैच बदल दिया और जिस तरह से उसने मैच खत्म किया, वह विशेष था. ’’