'एकेडमी आएं और हमारे साथ अभ्यास करें', कोहली को बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का संदेश

'एकेडमी आएं और हमारे साथ अभ्यास करें', कोहली को बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का संदेश

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. लेकिन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में है. इसके बाद टीम को टी20 सीरीज भी खेलनी है लेकिन टीम से विराट कोहली बाहर हैं.  ऐसे में विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

एकेडमी आएं विराट
राजकुमार शर्मा ने कहा, 'यह एकेडमी उनका अपना ग्राउंड है. अभी तक उन्हें वक्त नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब जब उन्हें वक्त मिलेगा तो वह कुछ समय यहां बीता सकते हैं. अगर वह यहां आते हैं और प्रैक्टिस करते हैं तो मुझे बड़ी खुशी होगी. उनके फॉर्म के साथ कुछ ज्यादा दिक्कत नहीं है. वह जिन भी गेंदों पर आउट हुए, वह बड़ी अच्छी गेंदें थीं. अगर वह मेरे पास आते हैं जो कि मुझे लगता है कि ऐसा जरूर होगा तो हम उन चीजों पर काम करेंगे, जो उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है.'

हो रहे हैं लगातार फेल
बता दें कि विराट कोहली पांचवें और फाइनल टेस्ट में सिर्फ 11 और 20 रन बना पाए. इसके बाद टी20 में भी उनका खराब दौर चलता रहा जहां उन्होंने दो पारी में सिर्फ 12 रन बाए. इसके  बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने पहला वनडे मिस किया था. इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने 17 और तीसरे में सिर्फ 16 रन बनाए.

विराट ने आईपीएल में भी कुछ खास कमाल नहीं किया. 16 मुकाबलों में उन्होंने 22.73 की एवरेज के साथ कुल 341 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115.98 का रहा. वहीं पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले. कोहली लगातार फेल हो रहे हैं. ऐसे में फैंस को चिंता सताने लगी है कि अगर विराट फॉर्म में नहीं आएं तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ क्या होगा.