मैच से पहले इस दिग्गज क्रिकेटर से पंत ने की थी बात, फिर अंग्रेजों के खिलाफ निकला तूफानी सैकड़ा

मैच से पहले इस दिग्गज क्रिकेटर से पंत ने की थी बात, फिर अंग्रेजों के खिलाफ निकला तूफानी सैकड़ा

भारत ने इंग्लैंड (India and England) को 2-1 से वनडे सीरीज में मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने तीसरा वनडे 5 विकेट से जीता जहां मैच के हीरो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे. पंत ने धांसू बल्लेबाजी की और करियर का अपना पहला शतक जड़ा. लेकिन मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही एक ऐसा ट्वीट वायरल होने लगा जिसे लेकर अब कहा जा रहा है कि पंत के शतक के पीछे इसी दिग्गज खिलाड़ी का हाथ था. हम यहां टीम इंडिया के पूर्व सिक्सर किंग युवराज सिंह की बात कर रहे हैं.


पंत ने 109 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और टीम को 260 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने तीसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. पूर्व क्रिकेटर्स जहां पंत की पारी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं युवराज सिंह ने पंत को लेकर एक स्पेशल ट्वीट किया है. युवराज ने कहा कि,  'ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत समझ में आई !! अच्छा खेला पंत, इस तरह से आप अपनी पारी को गति देते हैं, पंड्या तुम्हें देखकर अच्छा लगा.'

 

 

बता दें कि, साल 2018 में डेब्यू करने वाले पंत ने 26 वनडे मुकाबलों में 5 अर्धशतक जड़े थे लेकिन उनके बल्ले से अब तक शतक नहीं निकला था. पंत का सर्वोच्च स्कोर 85 का था. तीसरे वनडे में पंत उस दौरान बल्लेबाजी के लिए जब टीम इंडिया ने 21 रन पर दो अहम विकेट गंवा दिए थे.  लेकिन पंत की बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 42.1 ओवरों में ही 5 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना डाले. भारत ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 72 रन नबाए थे. ऐसे में टीम पर सीरीज जीत का दबाव था. जिसके बाद पंत ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि ये बल्लेबाज जब अपनी लय में होता है तो इसे रोकना नामुमकिन है.

 

पंड्या के साथ की साझेदारी
ऋषभ पंत ने 5वें विकेट के लिए हार्दिक पंड्या के साथ 133 रन की साझेदारी की. पंड्या ने भी पंत का पूरा साथ दिया और 55 गेंद पर 71 रन बनाए. पंड्या के आउट होने के बाद भी ऋषभ पंत का बल्ला नहीं रुका और लगातार हमला करते रहे. पंत ने 41वें ओवर में ही धमाल ही मचा दिया जब उन्होंने विली के ओवर में शुरुआती 5 गेंदों में 5 चौके जड़ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.