भारत और इंग्लैंड (India vs England, Lords) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लॉर्ड्स के मैदान में इतिहास रच डाला है. चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जैसे ही पारी का अपना चौथा विकेट हासिल किया. वह लॉर्ड्स के मैदान में वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अब इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ को पछाड़ डाला है. जिन्होंने साल 1983 में वनडे मैच के दौरान तीन विकेट लेकर धमाल मचाया था. जिसके 39 साल बाद चहल ने अब बड़ा करिश्मा करके दिखाया है.
चहल का चौका
गौरतलब है कि भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर पहले मैच के बाद दूसरे मैच में भी शिकंजा कसना शुरू कर डाला. इसका आलम यह रहा कि युजवेंद्र चहल ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में लॉर्ड्स के के मैदान में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया अब तक का सबसे बेस्ट स्पेल है. चहल ने पारी के 15वें ओवर में पहले जॉनी बेयरस्टो (38) और उसके बाद जो रूट (11), बेन स्टोक्स (21) और मोइन अली (47) को पवेलियन भेजने के साथ ही रिकॉर्ड बना डाला.
लॉर्ड्स के मैदान में भारतीय गेंदबाजों के वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्पेल :-
युजवेंद्र चहल - 4/47 बनाम इंग्लैंड (2022)
मोहिंदर अमरनाथ - 3/12 बनाम वेस्टइंडीज (1983)
हरभजन सिंह - 3/28 बनाम इंग्लैंड (2004)
आशीष नेहरा - 3/26 बनाम इंग्लैंड (2004)
मदन लाल - 3/31 बनाम वेस्टइंडीज (1983)
टेस्ट - इशांत शर्मा (7/74)
वनडे - युजवेंद्र चहल (4/47)
टी20I - हरभजन सिंह (3/30)
भारत को मिला 247 रनों का लक्ष्य
वहीं मैच की बात करें तो चहल की घातक स्पिन गेंदबाजी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से पार पाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज 49 ओवर में 246 रन ही बना सके. अब भारत को मैच जीतने के लिए 247 रन बनाने होंगे. वहीं चहल के अलावा दो-दो विकेट बुमराह और हार्दिक पंड्या ने लिए. जबकि एक-एक विकेट शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम रहा.