इंग्लैंड सीरीज के लिए चुने गए इन 5 खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से कट सकता है पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई खिलाड़ियों को चुना गया. कुछ ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ फ्लॉप रहे. ऐसे में हम उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से टीम से बाहर हो सकते हैं.

SportsTak

SportsTak

team india
1/7

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. सीरीज खत्म होने के बाद भारतयी खिलाड़ियों को कुछ दिनों का ब्रेक मिला है क्योंकि अक्टूबर से रेड बॉल सीरीज की शुरुआत होगी. 
 

team india
2/7

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 2 अक्टूबर और दूसरा 10 अक्टूबर को होगा. ऐसे में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर चुना गया था लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर चुना जाना इनका मुश्किल लग रहा है. 
 

arshdeep singh
3/7

अर्शदीप सिंह- अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. वहीं आने वाले समय में भारत कई व्हाइट बॉल फॉर्मेट वाले मैच खेलने वाले हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स उनके वर्कलोड को मैनेज कर सकते हैं. और यही कारण है कि वेस्टइंडीज दौरे से उनका पत्ता कट सकता है.
 

narayan jadeesan
4/7

एन जगदीशन- एन जगदीशन को ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के भीतर 5वें टेस्ट में लिया गया था. लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था. पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज तक फिट हो सकते हैं. ऐसे में जगदीशन का पत्ता कट सकता है.
 

nitish kumar reddy
5/7

नीतीश कुमार रेड्डी- नीतीश कुमार रेड्डी चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे. बैटिंग में वो ज्यादा खास नहीं कर पाए थे. उनकी फिटनेस पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं. आईपीएल में भी वो फ्लॉप रहे थे. ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे से वो बाहर हो सकते हैं.
 

anshul kamboj
6/7

अंशुल कंबोज- अंशुल कंबोज ने नीतीश कुमार रेड्डी को रिप्लेस किया था.  चौथे टेस्ट में डेब्यू किया था लेकिन बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. 18 ओवरों में अंशुल ने कुल 89 रन दिए थे. 
 

shardul thakur
7/7

शार्दुल ठाकुर- शार्दुल को इंग्लैंड दौरे पर रणजी में कमाल के चलते लिया गया था. लेकिन उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट खेले और फ्लॉप रहे. ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे से उन्हें बाहर किया जा सकता है.