भारत ने अगर जीता ओवल का मैदान तो बनेगा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार होगा ये करिश्मा

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है.

SportsTak

SportsTak

भारत और इंग्लैंड  1
1/7

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया सने अगर जीत दर्ज की तो वह इंग्लैंड से बिना सीरेजे हारे घर लौटेगी.

भारत और इंग्लैंड  2
2/7

टीम इंडिया के लिए अंतिम टेस्ट मैच में जहां सीरीज दांव पर लगी है. वहीं एक ऐसा रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिसने हैरान कर दिया है. भारत अगर अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करता है तो बड़ा करिश्मा अपने नाम कर लेगा.

भारत और इंग्लैंड 3
3/7

टीम इंडिया अभी तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अंतिम टेस्ट मैच 16 बार खेल चुकी है. जिसमें टीम इंडिया अभी तक एक भी बार अंतिम मैच में जीत नहीं दर्ज कर सकी है. इस लिहाज से भारत जीतता है तो पांच टेस्ट की सीरीज में पहली बार अंतिम टेस्ट मैच जीत होगी.

भारत और इंग्लैंड 4
4/7

टीम इंडिया अभी तक 16 बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट खेल चुकी है. जिसमें छह मैच टीम इंडिया ना जीती और ना ही हारी है. यानी छह मैच ड्रॉ रहे हैं.

भारत और इंग्लैंड 5
5/7

वहीं 16 बार खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में टीम इंडिया को दस बार हार झेलनी पड़ी है. जिसके चलते टीम इंडिया अब इस हार के सिलसिले को समाप्त करना चाहेगी.

भारत और इंग्लैंड 6
6/7

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए अब अंतिम टेस्ट मैच काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. आंकड़ों के लिहाज से भारत ने कभी जीत नहीं दर्ज की है तो खिलाड़ियों को मिलकर इंग्लैंड को पहले दिन से बैकफुट पर धकेलना होगा.

भारत और इंग्लैंड 7
7/7

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने जहां दो में जीत दर्ज की है. वहीं एक टेस्ट मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है. जिससे भारत को सीरीज बचानी है तो हर हाल में अंतिम टेस्ट जीतना होगा.