भारतीय टीम के इंग्लिश धरती पर रनों की सुनामी में बहे 95 और 105 साल पुराने रिकॉर्ड, 115 बरस पुराने करिश्मे की बराबरी, शतकों-बाउंड्री में भी रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में रन बनाने, शतक लगाने, चौके-छक्के उड़ाने के मामले में कमाल कर दिया. उसने बरसों पुराने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया.

SportsTak

SportsTak

शुभमन गिल
1/7

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने में इतिहास रच दिया. एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचों मुकाबलों में भारत के बल्लेबाजों ने जिस तरह से रन बनाए उससे बरसों पुराने रिकॉर्ड्स मिट्टी में मिल गए. एक टेस्ट सीरीज में टीम की ओर से सर्वाधिक रन, सर्वाधिक शतक और सर्वाधिक बाउंड्री की रिकॉर्डबुक में खलबली मच गई.

भारतीय टीम
2/7

भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट में कुल 3809 रन बनाए. यह किसी एक टीम की ओर से एक टेस्ट सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है. भारत ने इंग्लैंड के 1928-29 में बनाए 3757 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. टीम इंडिया केवल ऑस्ट्रेलिया से पीछे रही जिसने 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ 3877 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह रन छह टेस्ट की सीरीज में बनाए थे.

रवींद्र जडेजा
3/7

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की सीरीज में 10 में से आठ पारियों में 300 का आंकड़ा पार किया और हर बार 350 से ऊपर ही रन बनाए. इसके जरिए उसने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उसके नाम अब एक टेस्ट में सर्वाधिक 350 प्लस के स्कोर का रिकॉर्ड है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा जिसने तीन सीरीज में छह-छह बार ऐसा किया था. उसने 1920, 1948 और 1989 में ये स्कोर बनाए थे. हर बार इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ.

भारत
4/7

भारत ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में आठ बार 300 प्लस के स्कोर बनाए. यह एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड की बराबरी की. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, इंग्लैंड ने 1928 में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया ने 1975 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में आठ-आठ बार 300 प्लस के स्कोर बनाए थे.

ऋषभ पंत
5/7

भारत की ओर से इस सीरीज में पांच बल्लेबाजों ने 400 से ऊपर रन बनाए. इसके जरिए उसने ऑस्ट्रेलिया (1989) और साउथ अफ्रीका (1964-65) की बराबरी की. रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है जिसके छह बल्लेबाजों ने 1993 एशेज में 400 प्लस रन बनाए थे. वहीं भारत के पांच में से तीन बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. इस मामले में भारत संयुक्त रूप से टॉप पर रहा.

केएल राहुल
6/7

भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 12 शतक देखने को मिले. यह भी एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है. ऑस्ट्रेलिया ने 1955, पाकिस्तान ने 1982-83, साउथ अफ्रीका ने 2003-04 में ऐसा किया था. इससे पहले भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतकों की संख्या 11 थी जो उसने 1978-79 में वेस्ट इंडीज सीरीज में लगाए थे.

​​​​​​​भारत
7/7

भारत ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कुल 470 बाउंड्री लगाई जो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा है. इनमें 422 चौके और 48 छक्के शामिल रहे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा जिसने 1993 एशेज में 460 बाउंड्री लगाई थी. तब उसने 451 चौके और नौ छक्के उड़ाए थे.