जो रूट का 'काल' बने जसप्रीत बुमराह, टेस्ट क्रिकेट में उनके खिलाफ इस कारनामे को अंजाम देने वाले बने पहले गेंदबाज

लॉर्ड्स के मैदन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट शतक जड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

SportsTak

SportsTak

जो रूट को बोल्ड करने के दौरान बुमराह 1
1/7

भारत और इंलैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है और इसमें जो रूट ने शतक जड़कर इतिहास रचा तो फिर जसप्रीत बुमराह उनका काल बने. 

जो रूट  2
2/7

जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आठवां और कुल 37वां शतक ठोका. लेकिन शतक के बाद रूट बड़ी पारी खेल पाते उससे पहले जो रूट का जसप्रीत बुमराह ने काम तमाम करके बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 
 

जसप्रीत बुमराह 3
3/7

लॉर्ड्स के मैदन में पारी के 88वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की अंदर आती गेंद पर जो रूट चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चलते बने. जिससे रूट 199 गेंद में 10 चौके से 104 रन बनाकर चलते बने. जबकि बुमराह उनको टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बने. 

जो रूट 4
4/7

जसप्रीत बुमराह ने कुल 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में उनका शिकार किया और रूट को आउट करने के मामले में वह पैट कमिंस के बराबर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस भी रूट को 31 पारी में 11 बार आउट कर चुके हैं. जबकि बुमराह ने ये कमाल सिर्फ 27वीं पारी में कर दिखाया. 

कमिंस 5
5/7

कमिंस से कम पारियों में जो रूट का शिकार सबसे अधिक बार करने के चलते टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब सबसे आ गए हैं और जो रूट का वह वर्ल्ड क्रिकेट में काल बन चुके हैं. 

 जोश हेजलवुड
6/7

बुमराह और कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भी उनका 31 पारियों में कुल 10 बार शिकार कर चुके हैं. जबकि उनके अलावा आठ बार मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में रूट को आउट कर चुके हैं. 

जो रूट  7
7/7

वहीं जो रूट की बात करें तो लॉर्ड्स में खेली गई शतकीय पारी से वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. जबकि रूट ने भारत के सामने 11वां टेस्ट शतक जमाया.