जो रूट का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज, जानिए कौन-कौन हैं दूसरी पारी के हीरो ?
IND vs ENG : 374 रन का चेज करने वाली इंग्लैंड के लिए जो रूट ने दूसरी पारी में 152 गेंद में 12 चौके से 105 रन की पारी खेली.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भी जो रूट का बल्ला अहम समय पर गरजा और उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ दिया.

374 रन का चेज करने वाली इंग्लैंड के लिए जो रूट ने दूसरी पारी में 152 गेंद में 12 चौके से 105 रन की पारी खेली और भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 13वां शतक जमाया. इतना ही नहीं एक और रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बने.

टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में सबसे अधिक 13 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर सबसे पहले वेस्टइंडीज के शिवनारायण चन्द्रपॉल ने बनाया था. उनके ही क्लब में जो रूट का नाम भी जुड़ गया है.

टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पार में सबसे अधिक 13 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले दूसरे वेस्टइंडीज के बैटर क्रिस गेल हैं. गेल भी टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में 13 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं.

क्रिस गेल और शिवनारायण चन्द्रपॉल के बाद इस लिस्ट में साउथ अफ़्रीका के दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम शामिल है. ग्रीम स्मिथ भी टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में 13 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं.

जो रूट ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 13वीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया और वह इस मामले में बाकी बल्लेबाजों को पछाड़कर आगे निकल सकते हैं. इसके लिए रूट को आगे आने वाले टेस्ट मैचों में दूसरी पारी में एक फिफ्टी बस और ठोकनी होगी, जिससे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.

वहीं जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट करियर का 13वां शतक जमाया. इसके चलते वो दुनिया में भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट के बाद स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट शतक जमाए हैं.