केएल राहुल का मलाल! इंग्लैंड में बड़े मुकाम को पाने के मामले में सुनील गावस्कर से सिर्फ 10 रन रह गए पीछे
SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका) देशों में एक टेस्ट सीरीज के दौरान बतौर ओपनर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर सबसे आगे चल रहे हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ओवल के मैदान में जारी है. जिसमें केएल राहुल ने दूसरी और इंग्लैंड दौरे की आखिरी पारी में सिर्फ सात रन ही बना सके.

केएल राहुल ने इस तरह इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की दस पारियों में तीन शतक सहित कुल 532 रन बनाए और सुनील गावस्कर को पछाड़ने से सिर्फ 11 रन दूर ही रह गए.

SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका) देशों में एक टेस्ट सीरीज के दौरान बतौर ओपनर केएल राहुल सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर सबसे आगे चल रहे हैं.

सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड दौरे पर साल 1979 में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे अधिक 542 रन बनाए थे. जिससे वो नंबर वन पर बने हुए हैं.

सुनील गावस्कर के बाद इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम शामिल है. केएल राहुल ने इंग्लैंड के वर्तमान दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए और वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

केएल राहुल ने हालंकि मुरली विजय को पछाड़ दिया. मुरली विजय ने साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 482 रन बनाए थे. जिससे अब विजय तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद केएल राहुल ने ओपनिंग में आकर धमाल मचा दिया. उन्होंने इंग्लैंड की मुश्किल कंडीशन में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 137 रन की पारी उनकी बेस्ट रही.