रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में बड़ा करिश्मा, पंत और लक्ष्मण को पछाड़ कपिल देव के इस क्लब में बनाई जगह
IND vs ENG : टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में 89 रनों की पारी खेलकर एक बड़े मुकाम पर कदम रखा.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा ने 89 रनों की शानदार पारी खेली और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

रवींद्र जडेजा अब भारत से बाहर SENA यानि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में टीम इंडिया के लिए नंबर छह और उससे नीचे बैटिंग करते हुए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बैटर बन गए हैं.

भारत के लिए नंबर छह और उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे अधिक 60 पारियों में 1731 रन 31.47 की औसत से एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं और उन्होंने 13 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए.

धोनी के बाद कपिल देव का नाम शामिल है. कपिल देव ने 51 पारी में 1253 रन बनाए और इसमें छह फिफ्टी व दो शतक भी दर्ज हैं.

कपिल देव के बाद अब इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा का नाम जुड़ गया है. जडेजा ने 42 पारियों में अब 1165 रन बना लिए हैं और उनके नाम सात फिफ्टी व एक सेंचुरी दर्ज है.

जडेजा ने वीवीएस लक्ष्मण को पछाड़ा और उनके नाम नंबर छह या उससे नीचे बैटिंग करते हुए 32 पारियों में 1108 रन दर्ज हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है.

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत का नाम शामिल है, पंत अब तो नंबर पांच पर खेलते हैं लेकिन नंबर छह या उससे कम के ऑर्डर में वह 36 पारियों में अभी तक 1065 रन बना चुके हैं और उनके नाम एक फिफ्टी जबकि तीन शतक दर्ज हैं.