ऋषभ पंत शतक ठोककर एबी डिविलियर्स के बराबर आए, एमएस धोनी के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़े, इंग्लैंड में उनके जैसा कोई नहीं

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में अपने टेस्ट रिकॉर्ड को हेडिंग्ले में शतक के साथ बेहतर कर दिया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीसरी बार इंग्लिश धरती पर सैकड़ा उड़ाया है.

SportsTak

SportsTak

ऋषभ पंत
1/7

ऋषभ पंत ने भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट में शतक लगाया. उन्होंने मैच के दूसरे दिन सैकड़ा लगाया. ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक रहा. उन्होंने 178 गेंद खेली और 12 चौकों व छह छक्कों की मदद से 134 रन की पारी खेली. इस पारी के जरिए उन्होंने कमाल के रिकॉर्ड बनाए और दिग्गजों को पछाड़ दिया. 

ऋषभ पंत
2/7

ऋषभ पंत सातवें टेस्ट शतक के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों में सबसे आगे निकल गए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा. भारत के पूर्व कप्तान ने छह टेस्ट शतक लगाए थे. ऋद्धिमान साहा तीन शतक के साथ तीसरे नंबर पर आते हैं.

ऋषभ पंत
3/7

ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में शतक के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है. वे अब साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के साथ हैं. दोनों के सात-सात टेस्ट शतक हैं. सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम हैं जिन्होंने 17 शतक लगाए. उनके बाद एडी फ्लॉवर (12) और इंग्लैंड के लेग आमेस (8) के नाम आते हैं.
 

ऋषभ पंत
4/7

ऋषभ पंत ने चौथी बार टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया. इनमें से तीन सेंचुरी इंग्लैंड में ही आई है. वे इकलौते विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट शतक लगाने का कमाल किया है.

ऋषभ पंत
5/7

ऋषभ पंत ने तीसरी बार छक्के के साथ टेस्ट शतक पूरा किया. दिलचस्प बात है कि तीनों बार उन्होंने ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ किया और हर बार सामने बॉलिंग स्पिनर ही कर रहा था. सबसे पहले आदिल रशीद, फिर जो रूट और अब शोएब बशीर की गेंद पर सिक्स लगाकर उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार किया. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा छह बार ऐसा किया.

ऋषभ पंत
6/7

ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने यहां भी धोनी को पीछे छोड़ा. अब पंत से आगे एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने 100 सिक्स टेस्ट में लगा रखे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाजों में धोनी के बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हैडिन (54), न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम (34) और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (33) के नाम आते हैं.

ऋषभ पंत
7/7

ऋषभ पंत ने शतकीय पारी में छह छक्के उड़ाए. इसके जरिए वह भारत की ओर से टेस्ट में छक्के लगाने वालों में तीसरे नंबर पर आ गए. उन्होंने धोनी के 78 सिक्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. भारतीयों में अब पंत से आगे वीरेंद्र सहवाग (90) और रोहित शर्मा (88) हैं.