IND vs ENG: ऋषभ पंत की टीम इंडिया में कौन लेगा जगह? इशान किशन नहीं इन पांच विकेटकीपर्स में होगा सेलेक्शन

ऋषभ पंत पैर में फ्रेक्चर के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे. मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन उन्हें चोट लगी थी. इसके बावजूद वह दूसरे दिन बैटिंग के लिए उतर आए. मगर वह कीपिंग नहीं कर सकेंगे. साथ ही पंत को बैटिंग के लिए भी मजबूरी की हालत में उतरना पड़ा है.

SportsTak

SportsTak

ऋषभ पंत
1/7

ऋषभ पंत पैर में फ्रेक्चर के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे. मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन उन्हें चोट लगी थी. इसके बावजूद वह दूसरे दिन बैटिंग के लिए उतर आए. मगर वह कीपिंग नहीं कर सकेंगे. साथ ही पंत को बैटिंग के लिए भी मजबूरी की हालत में उतरना पड़ा है. उनके दाएं पैर की अंगुलियों के पास फ्रेक्चर है. इसकी वजह से अब कीपिंग नहीं कर पाएंगे. ध्रुव जुरेल यह जिम्मेदारी संभालेंगे. अभी पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान बीसीसीआई की ओर से नहीं किया गया है.

इशान किशन
2/7

ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में इशान किशन का नाम चल रहा था. मगर झारखंड से आने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज भी चोटिल चल रहा है. बताया जाता है कि उनके बाएं पैर में टांके आए. इसकी वजह से वह पंत की जगह नहीं ले पाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई के लिए अब पंत की जगह दूसरे विकेटकीपर की तलाश मुश्किल हो सकती है. 

एन जगदीसन
3/7

तमिलनाडु से आने वाले एन जगदीसन को अब पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. वे 52 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव रखते हैं. इनमें 10 शतक लगा चुके हैं. 47.50 की औसत से 3373 रन उनके नाम हैं. वहीं विकेट के पीछे 133 कैच लिए और 14 स्टंपिंग की.
 

श्रीकर भरत
4/7

श्रीकर भरत भी ऋषभ पंत की जगह लेने के दावेदार माने जा रहे हैं. उनके पास भारत के लिए टेस्ट खेलने का अनुभव है. साथ ही इंग्लैंड में भी खेल चुके हैं. हालांकि आंध्र से आने वाले भरत छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे. ऐसे में उन्हें बाहर किया गया था. उन्होंने सात टेस्ट खेले जिनमें एक फिफ्टी तक नहीं आई. 18 कैच और एक स्टंपिंग की. वे 105 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव रखते हैं. यहां 10 शतक और 36.44 की औसत से 5686 रन बनाए. कीपिंग में 354 कैच और 41 स्टंप किए.

उपेंद्र यादव
5/7

रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट में कीपर की भूमिका निभाने वाले उपेंद्र यादव को भी पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है. वे इंडिया ए की ओर से भी खेले हैं. उन्होंने अभी तक 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 41.40 की औसत से सात शतकों के साथ 2884 रन हैं. विकेट के पीछे उन्होंने 69 कैच और 24 स्टंप किए हैं.

अभिषेक पोरेल
6/7

बंगाल के लिए खेलने वाले अभिषेक पोरेल भी एक विकल्प हो सकते हैं. वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए जाने जाते हैं. 22 साल के पोरेल के नाम 29 फर्स्ट क्लास मैच हैं. इनमें एक शतक और 32.29 की औसत से 1234 रन हैं. कीपर के रूप में उन्होंने 104 कैच लिए और नौ स्टंपिंग की है.

कुमार कुशाग्र
7/7

झारखंड के युवा कीपर कुमार कुशाग्र भी सेलेक्टर्स के रडार में हो सकते हैं. 20 साल के इस युवा कीपर ने अभी तक 24 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इनमें तीन शतक से 39.78 की औसत के साथ 1512 रन बनाए हैं. वे विकेट के पीछे 42 कैच और 10 स्टंप कर चुके हैं.