शुभमन गिल ने इंग्लैंड में किया ऐसा जो कोई भारतीय नहीं कर सका, ब्रायन लारा के अनोखे 400 रन के क्लब में बनाई जगह

IND vs ENG : बर्मिंघम के मैदान में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन और इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए , जिससे उनका नाम एक स्पेशल क्लब में जुड़ गया है.

SportsTak

SportsTak

शुभमन गिल 1
1/7

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे बर्मिंघम टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया. गिल ने पहली पारी में 269 रन की मैराथन पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए. जिससे गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 

शुभमन गिल 2
2/7

शुभमन गिल अब एक टेस्ट मैच में 400 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ब्रायन लारा, मार्क टेलर जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. 

 ग्राहम गूच
3/7

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ग्राहम गूच सबसे आगे हैं. ग्राहम ने भारत के सामने साल 1990 में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स के मैदान में दोनों पारी मिलाकर कुल 456 रन बनाए थे. 

 शुभमन गिल 4
4/7

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम के मैदान में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाने के साथ कुल 430 रन बनाए. जिससे वह एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं. 

मार्क टेलर
5/7

शुभमन गिल के बाद इस लिस्ट में मार्क टेलर का नाम आता है. मार्क टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर के मैदान में 1998 में कुल 426 रन बनाए थे. 

कुमार संगकारा
6/7

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने चट्टोग्राम के मैदान में 2014 में होनर वाले एक टेस्ट मैच में 424 रन बनाए थे. 

ब्रायन लारा
7/7

इस लिस्ट में सबसे आखिर में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का नाम शामिल है. ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस मैदान में 2004 में एक पारी में ही 400 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. जिससे लारा टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की पारी खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.