दिलीप सरदेसाई और विजय हजारे से आगे निकले शुभमन गिल, अब गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड पर नजरें
IND vs ENG : शुभमन गिल अब तक खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में इंग्लैंड में 500 से अधिक रन बनाकर 600 का मुकाम भी पार कर चुके हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में जारी है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी से एक स्पेशल मुकाम हासिल किया.

शुभमन गिल अब तक खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में इंग्लैंड में 500 से अधिक रन बनाकर 600 का मुकाम भी पार कर चुके हैं. जिससे उन्होंने दिलीप सरदेसाई और विजय हजारे को पछाड़ दिया.

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन विजय हजारे (543) और रूसी मोदी (560) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1948 में बनाए थे.

इसके बाद एक टेस्ट सीरीज में दिलीप सरदेसाई (648) और सुनील गावस्कर (774) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 रन बनाए थे.

अब शुभमन गिल (690*) और केएल राहुल (501*) की जोड़ी ने एक सीरीज में 500 से अधिक रन बनाकर इस क्लब में जगह बना ली है.

वहीं शुभमन गिल के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. अगर वह बाकी दो और पारियों में 79 रन बनाते हैं तो सुनील गावस्कर को पछाड़ सकते हैं.

घर से बाहर टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 774 रन सुनील गावस्कर के नाम दर्ज हैं और गिल 696 रन पर नाबाद टिके हुए हैं. ऐसे में गिल इस बड़े रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.