अजिंक्य रहाणे ने IPL 2025 के बीच इंग्लैंड दौरे के लिए ठोकी दावेदारी, बोले- मैं कभी भी हार नही मानूंगा

अजिंक्य रहाणे ने IPL 2025 के बीच इंग्लैंड दौरे के लिए ठोकी दावेदारी, बोले- मैं कभी भी हार नही मानूंगा
Ajinkya Rahane of India looks on prior to day three of the ICC WTC Final at The Oval on June 09, 2023 in London.

Story Highlights:

अजिंक्य रहाणे आखिरी बार 2023 में भारत के लिए टेस्ट खेले थे.

अजिंक्य रहाणे दो साल से भारतीय टीम से बाहर हैं.

अजिंक्य रहाणे 2022 में बाहर होने के बाद 2023 में फिर से टीम इंडिया में वापसी की थी.

अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में खेल रहे हैं. लेकिन उनका ध्यान भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने पर हैं. अजिंक्य रहाणे का कहना है कि उन्होंने भारत के लिए फिर से खेलने की भूख और इच्छा नहीं छोड़ी है. 36 साल का यह खिलाड़ी दो साल से टीम इंडिया से बाहर है. वे आखिरी बार 2023 में भारत के लिए टेस्ट खेले थे. वहीं भारत की वनडे और टी20 टीम से तो करीब 10 साल से बाहर चल रहे हैं. 

रहाणे ने टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने के बारे में कहा, 'मैं फिर से भारतीय टीम में शामिल होना चाहूंगा. अभी भी मेरे अंदर इच्छा, भूख और आग है. फिटनेस के हिसाब से देखा जाए तो कोई दिक्कत नहीं है. मैं एक समय पर एक मैच को देखना चाहता हूं और अभी आईपीएल का सोच रहा हूं. इसके बाद देखता हूं कि आगे क्या होता है. मैं ऐसा शख्स हूं जो कभी हार नहीं मानता. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैदान पर अपना बेस्ट दूं. 100 फीसदी से ज्यादा योगदान रहे. हमेशा से ऐसा ही रहा है, जो चीजें मेरे काबू में हैं उन पर ध्यान देता हूं. मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और मुझे इस समय अपने क्रिकेट में खूब मजा आ रहा है.'

रहाणे बोले- फिर पहननी है भारत की जर्सी

 

रहाणे की कप्तानी में 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजदूगी में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि अगले दो साल में वह टेस्ट टीम में पिछड़ गए और युवा उनसे आगे निकल गए. उन्होंने कहा, 'हर दिन जब मैं उठता हूं तो हमेशा लगता है कि मैं कौनसे लक्ष्य हासिल कर सकता हूं. मेरे लिए देश के प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं. मैं फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं. ऑफ सीजन में मैं दिन में दो-तीन सेशन ट्रेनिंग करता हूं. मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुद को फिट रखना बहुत जरूरी है और रिकवरी भी उतना ही जरूरी है. मैं अपनी डाइट का ख्याल रखता हूं... भारत के लिए खेलने का मोटिवेशन अभी भी हैं. मुझमें अभी भी जज्बा है और मुझे अभी भी इस खेल से प्यार है.'

भारतीय टीम को आईपीएल 2025 के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है. यहां पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. 20 जून से शुरू होकर अगस्त के पहले सप्ताह तक यह सीरीज चलेगी. देखना होगा कि क्या अजिंक्य रहाणे को इसके लिए चुना जाता है.