India vs England series 2025: शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 12 से पिछड़ चुकी है. लॉर्ड्स में हार के बाद भारतीय टीम के पास मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में सीरीज में बराबरी करने का मौका है. इस अहम मैच से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल से खास अपील की है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में बदलाव की सलाह दी है. रहाणे का मानना है कि भारतीय टीम को चौथे टेस्ट में एक एक्स्ट्रा गेंदबाज को खिलाना चाहिए.
हम जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बैटिंग थोड़ी मुश्किल होती है. रन बनाना आसान नहीं होता. हां, इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की, मगर मुझे लगता है कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया. आगे बढ़ते हुए भारत को एक एक्स्ट्रा गेंदबाज को खिलाना चाहिए, क्योंकि आप टेस्ट मैच या सीरीज 20 विकेट लेकर जीतते हो.
उन्होंने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की खेल को लेकर अवेयरनेस की तारीफ की. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन स्टोक्स ने लंच से पहलं ऋषभ पंत को आउट कर दिया था. पंत का आउट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. रहाणे ने कहा-
फील्डर के लिए आराम करना बहुत आसान है. जब आप देखते हैं कि लंच ब्रेक होने में दो या तीन गेंद बची हो तो आसानी से रिलेक्स हो जाते हैं, मगर गेंद को लेकर उनका रवैया और वो रन आउट, मुझे लगता है कि इंग्लैंड की यहां से वापसी हुई.
पंत के केएल राहुल के साथ बड़ी पार्टनरशिप की थी, मगर उनके विकेट ने भारत की लय बदल दी, जिससे टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त हासिल करने से चूक गई और इंग्लैंड के बराबर 387 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाए और भारत के सामने 193 रन का टारगेट रखा. जिसके जवाब में टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई आर 22 से मुकाबला गंवा दिया.