IND vs ENG: 'कुछ बॉलर ...', टीम इंडिया को ओवल टेस्‍ट से ठीक पहले मिली टेंशन बढ़ाने वाली चेतावनी

IND vs ENG:  'कुछ बॉलर ...', टीम इंडिया को ओवल टेस्‍ट से ठीक पहले मिली टेंशन बढ़ाने वाली चेतावनी
विकेट का जश्‍न मनाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल में खेला जाएगा 5वां टेस्‍ट.

अजिंक्‍य रहाणे ने बॉलिंग को लेकर जताई चिंता.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 31 जुलाई से चार अगस्‍त के बीच द ओवल में पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. जहां 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया की नजर जीत हासिल कर सीरीज टाई कराने पर है. इस मैच से पहले शुभमन गिल की टीम इंडिया को चेतावनी मिली है. पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सीरीज़ के आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम के लिए एक बड़ी चिंता जताई है. रहाणे की यह बयान मैनचेस्टर में भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद आया, जहां भारत ने लगभग दो दिन बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ कराया था.

गेंदबाजी को लेकर चिंता

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इस टेस्ट सीरीज में रनों के प्रवाह को रोक नहीं पाया है. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में लगभग 700 रन दिए. अगर शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भारत की आखिरी पारी में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए तीन शानदार शतक ना लगाए होते, तो टीम यह मैच हार जाती. रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- 

भारतीय टीम अच्छा खेल रही है और बल्लेबाजी क्रम शानदार रहा है. भारतीय टीम की चिंता गेंदबाजी को लेकर है. कुछ गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा है.

यह ध्यान देने की बात है कि नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप के चोटिल होने के कारण मैनचेस्टर में भारत के गेंदबाजी रिजर्व कमज़ोर हो गए थे. इस ऑलराउंडर ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि बर्मिंघम में भारत की जीत में आकाश दीप को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था.

'जडेजा-सुंदर का शतक याद रखा जाएगा, ना कि हैरी ब्रूक की 37kmph की गेंद', एलिस्‍टर कुक ने बेन स्‍टोक्‍स को दिखाया आईना