आकाश दीप ने नाइट वॉचमैन के रूप में रचा इतिहास, फिफ्टी ठोककर बनाया नया रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

आकाश दीप ने नाइट वॉचमैन के रूप में रचा इतिहास, फिफ्टी ठोककर बनाया नया रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे
Akash Deep

Story Highlights:

आकाश दीप ने चौके के साथ फिफ्टी पूरी की.

आकाश दीप 14 साल में नाइट वॉचमैन के रूप में फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट में आकाश दीप ने बल्ले के साथ इतिहास बना दिया. उन्होंने नाइट वॉचमैन के रूप में बैटिंग करते हुए फिफ्टी ठोकी. आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके शामिल रहे. उन्होंने 94 गेंद का सामना किया. आकाश ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाया और करियर में दूसरी ही बार इस मुकाम तक पहुंचे. वे दूसरे दिन के खेल के आखिरी आधे घंटे में बैटिंग को उतरे थे और उन्होंने तीसरे दिन की सुबह कमाल की बल्लेबाजी और कमाल किया.

IND vs ENG: टीम इंडिया ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का बनाया कीर्तिमान, तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड

14 साल में किसी नाइट वॉचमैन भारतीय का पहला पचासा

 

आकाश भारत के लिए 14 साल में नाइट वॉचमैन के रूप में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले आखिरी बार 2011 में ऐसा हुआ था तब अमित मिश्रा ने इस भूमिका में फिफ्टी लगाई थी. संयोग से उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में ही ऐसा किया था. उन्होंने 84 रन की पारी खेली थी.

2000 के बाद से नाइट वॉचमैन के रूप में भारत के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर

 

आकाश दीप साल 2000 के बाद से भारत की ओर से नाइट वॉचमैन की भूमिका में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. उनसे आगे मिश्रा ही हैं जिन्होंने 2011 में 84 रन की पारी खेली थी. आकाश ने 66 रन के जरिए नाइट वॉचमैन के रूप में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर में मिश्रा (50), इरफान पठान (46) और मुरली कार्तिक (43) को पीछे छोड़ा. अभी तक केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी नाइट वॉचमैन के रूप में शतक बना सका है. यह कमाल सैयद किरमानी ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली थी.