भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. भारत ने दूसरी पारी में 396 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की टीम को 374 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन ठोक दिए हैं. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन चाहिए. भारत के लिए दूसरी पारी इसलिए खास रही क्योंकि आकाश दीप ने 66 रन की पारी खेल सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ टीम के लिए अहम साझेदारी की.
जायसवाल ने की आकाश की तारीफ
जायसवाल ने मीडिया से कहा, "आकाश ने अपना बेस्ट दिया. वह शॉट्स खेल रहा था और अच्छी डिफेंस भी कर रहा था. हम बीच में बात कर रहे थे कि उस स्थिति में हम क्या बेहतर कर सकते हैं. हम चाहते थे कि वह जितना हो सके उतना खेले, ताकि हमें फायदा हो. मैं बस यही सोच रहा था कि हम इस साझेदारी को जितना लंबा खींच सकते हैं, उतना बेहतर होगा."
आकाश दीप दूसरे दिन तीसरे सेशन में नाइट वॉचमैन के तौर पर आए और मौके का फायदा उठाते हुए अपनी पहली टेस्ट हाफ सेंचुरी बनाई. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्धशतक था. इस पचास रन की पारी के साथ वह इस सदी में इंग्लैंड में नंबर 4 पर टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए. उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और भारतीय कप्तान शुभमन गिल कर चुके हैं.
वहीं, जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और इस सीरीज का अपना दूसरा शतक 127 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने गस एटकिंसन की गेंद पर सिंगल लेकर सेंचुरी बनाई. उनकी पारी 164 गेंदों में 118 रन बनाकर खत्म हुई, जब उन्होंने अपर कट खेला, जो सीधा थर्ड मैन फील्डर के हाथ में गया, जो खासतौर पर उसी शॉट के लिए तैनात था.